Delhi Mausam: दिल्लीवालों का दिल हुआ गार्डन-गार्डन, बारिश से मौसम बना सुहावना

दिल्ली में कल से बारिश होने की संभावना।
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह बारिश से मौसम सुहावना हो गया। दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। इससे पहले मंगलवार को राजधानी में तेज बारिश हुई, जिससे दिल्ली के लोगों को गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली। हालांकि भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी। मंगलवार को सुबह से बारिश शुरू हुई और शाम तक बरसात का सिलसिला जारी है।
इससे दिल्ली की सड़कों पर पानी भर गया। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई, जिससे वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद समेत NCR के शहरों में भी भारी बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
24 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में गुरुवार यानी 24 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान आंधी–बिजली के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 23-25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।
VIDEO | Rain lashes parts of Delhi. Visuals from India Gate area.#DelhiWeather #WeatherUpdate
— Press Trust of India (@PTI_News) July 23, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/i4CplnzwR7
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को शाम 5:30 बजे तक सफदरजंग में 8.8 mm, रिज में 22.4 mm, राजघाट में 22.2 mm, नजफगढ़ में 11 mm, पूसा में 13.5 mm, आयानगर में 1.5 mm और पालम में 0.5 mm और लोधी रोड पर 14.2 mm बारिश दर्ज हुई।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा। 24 से लेकर 27 जुलाई तक बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इन दिनों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री तक रहने का अनुमान है।
