Delhi PWD: दिल्ली में आज भरे जाएंगे 3400 गड्ढे, सिर्फ 15 मिनट में होगा काम, मंत्री प्रवेश वर्मा का ऐलान

PWD will fill 3400 potholes in Delhi today
X

दिल्ली में आज PWD भरेगी 3400 गड्ढे।

Delhi PWD: दिल्ली में मंगलवार (24 जून) को सड़कों के गड्ढे भरने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 3,400 गड्ढों को भरने का टारगेट रखा गया है।

Delhi PWD: राजधानी दिल्ली में आज यानी मंगलवार को एक बड़ा रिकॉर्ड बनने जा रहा है। दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि 24 जून को एक विशेष अभियान 3,400 गड्ढों को भरा जाएगा। मंत्री प्रवेश वर्मा ने दावा किया है कि यह काम सिर्फ 15 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए सैकड़ों इंजीनियर, PWD कर्मचारी और सैकड़ों मेंटेनेंस गाड़ियां एक साथ काम करेंगी। बीते सोमवार को मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि मंगलवार को PWD की तरफ से एक रिकॉर्ड अटेम्प्ट किया जाएगा। इसके तहत 1,400 किलोमीटर से अधिक सड़कों को सुरक्षित किया जाएगा, जो मानसून को बारिश के लिए तैयार रहे।

बता दें कि दिल्ली में मानसून के समय भारी बारिश होने से जलभराव की समस्या होती है। शहर के कई सड़कों पर पानी भर जाता है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम लगता है और दुर्घटनाएं भी होती हैं।

गड्ढे भरने के बाद किया जाएगा ऑडिट
मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि सड़कों के गड्ढे को PWD स्टैंडर्ड के अनुसार भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि जनता की शिकायतों और PWD अधिकारियों के सर्वे के बाद मैपिंग की गई है। उन्होंने बताया कि सारे रोड को जोनों में बांटा गया है। इसके लिए 70 AE, 150 JE और 1,000 वर्कर साथ मिलकर काम करेंगे। मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह खुद वहां पर जाकर जांच करेंगे। गड्ढों को भरने के बाद उनकी जांच भी की जाएगी।

बता दें कि मंत्री प्रवेश वर्मा हाल ही में कहा था कि बारिश के समय जिन जगहों पर पानी भरता था, उसके लिए तीन गोल बनाए हैं शॉर्ट, मिड और लॉन्ग टर्म। इन जगहों पर तेजी से काम किया जाएगा।

मानसून से पहले सड़कों की होगी मरम्मत
बता दें कि दिल्ली में मानसून आने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के अंदर मानसून दिल्ली में एंट्री कर सकता है, जिसके बाद राजधानी में तेज बारिश होगी। ऐसे में मानसून शुरू होने से पहले सड़कों की मरम्मत का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सड़कों के गड्ढे भरने की विशेष अभियान चलाया जाएगा। मंत्री प्रवेश वर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह सिर्फ गड्ढे भरने की मुहिम नहीं, बल्कि दिल्ली के हर उस नागरिक के चेहरे पर राहत लाने की कोशिश है, जो रोज गड्ढों से जूझता है, जो हर सफर में असुविधा नहीं, सुरक्षा चाहता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story