Boating In Purana Quila: दिल्ली के पुराने किले में 9 साल बाद फिर शुरू होगी बोटिंग, जानें कितना लगेगा किराया

Boating In Delhi Purana Quila
X

दिल्ली के पुराना किला में शुरू होगी बोटिंग की सुविधा।

Boating In Delhi Purana Quila: दिल्ली के पुराना किला सुंदर झील में बोटिंग शुरू हो जा रही है, जो पिछले कई सालों से बंद की गई थी। ट्रायल के बाद इसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।

Boating In Delhi Purana Quila: दिल्ली के ऐतिहासिक पुराने किले में कृत्रिम झील में एक बार से फिर बोटिंग सेवा शुरू होने जा रही है। इस झील में 30 जून से बोटिंग का ट्रायल शुरू किया जा रहा है, जिसके बाद सब कुछ अच्छा रहा तो इस आम जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा। बोटिंग के लिए आने वाले लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) और सभ्यता फाउंडेशन के सहयोग से एक बार फिर बोटिंग सेवा शुरू होने जा रही है।

इस नहर लंबाई लगभग 640 मीटर है, जहां पर बोटिंग करने के लिए पुराना किले के तलाकी दरवाजा से एंट्री मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, बोटिंग के लिए 4 सीट की 10 नावें और करीब इतनी ही संख्या में 3 सीट की नावों की व्यवस्था की जाएगी।

क्या रहेगा किराया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नहर में बोटिंग के लिए टिकट की कीमत एक व्यक्ति के लिए 125 से लेकर 150 रुपए रखी जा सकती है। टिकट बुकिंग की सुविधा को आसान बनाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। बता दें कि एक नाव में 20 मिनट कर बोटिंग की जा सकेगी। इसमें मॉडर्न तकनीक के पैडल लगे होंगे, जिससे विजिटर्स खुद नाव चला सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक, यह सुविधा सुबह 6 बजे से लेकर शाम तक उपलब्ध रहेगी। इस दौरान बोटिंग करने वाले वालों की सुरक्षा के लिए भी गार्ड्स और लाइफ जैकेट की भी व्यवस्था की जा रही है। बोटिंग के लिए जाने से पहले विजिटर्स को लाइफ जैकेट पहनाया जाएगा साथ ही नहर के दोनों ओर गार्ड्स को तैनात किया जाएगा।

क्यों बंद हुई थी सेवा?
पुराना किला की नहर में बोटिंग कई सालों पहले ही शुरू हो गई थी। इसका संचालन दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (DTTDC) की ओर से किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, साल 2016 में इस नहर में तकनीकी दिक्कतों की वजह से जल आपूर्ति प्रभावित हुई। उस दौरान ASI ने नहर की मरम्मत का काम शुरू किया, जिसके बाद पूरी तरह से बोटिंग सेवा बंद कर दी गई थी।

अब एक बार फिर से इस नहर में बोटिंग सेवा शुरू होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी 30 जून से सिर्फ ट्रायल शुरू किया जा रहा है, जिसके बाद 1 सितंबर को इसका उद्घाटन किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story