Private Schools: दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों को मिलेगी मान्यता, सरकार के फैसले से होंगे ये फायदे

Delhi News Hindi
X

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को मान्यता देने का फैसला किया। 

Delhi Private Schools: दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को मान्यता देने का फैसला किया है, इसे लेकर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

Delhi Private Schools: दिल्ली सरकार ने नॉन-कंफर्मिंग एरिया में संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूलों को मान्यता देने का फैसला लिया है। आज यानी 1 नवंबर से 30 नवंबर तक शिक्षा निदेशालय के पोर्टल पर मान्यता के लिए आवेदन किया जा सकता है। सरकार ने उन स्कूलों को मौका दिया है, जो अस्थायी मान्यता (प्रोविजनल रिकॉग्नाइजेशन) की अवधि पूरी हो जाने के बावजूद संचालित किए जा रहे हैं। सरकार ने फैसला लिया है कि नॉन-कन्फर्मिंग एरिया में चल रहे अनऐडेड प्राइवेट स्कूलों को मान्यता दी जाएगी।

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार ने जरूरी फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि नॉन कन्फर्मिंग एरिया के सभी प्राइवेट स्कूल, जिन्होंने अब तक किसी कारण से शिक्षा निदेशालय से मान्यता नहीं ली है, उन्हें मान्यता दी जाएगी। इनमें वो स्कूल भी शामिल होंगे जिन्हें पिछली सरकार में किसी कारण से मान्यता नहीं मिल पाई है। आशीष सूद ने बताया कि आवेदनों की छंटनी की जाएगी, जो स्कूल मान्यता के सभी क्राइटेरिया या योग्यता को पूरा करेंगे उनकी फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

स्कूलों को क्या फायदा होगा?

स्कूलों को मान्यता मिल जाने के बाद इनकी निगरानी, स्टूडेंट्स की सुरक्षा, जवाबदेही, क्वॉलिटी एजुकेशन सुनिश्चित हो सकेगी। कई प्राइवेट स्कूलों ने मान्यता के लिए आवेदन दिए हैं, लेकिन सभी लंबे वक्त से पेंडिंग हैं। इसे लेकर भी LG से अनुरोध किया गया था। मान्यता मिल जाने के बाद कई स्कूल 5वीं के बाद सेकंडरी और हायर सेकंडरी लेवल तक हो जाएंगे।

स्कूलों में सीटें भी बढ़ेंगी और इसके साथ ही EWS, DG और CWSN कैटिगरी के स्टूडेंट्स को निरंतर शिक्षा मिल सकेगी। शिक्षा मंत्री आशीष सूद के मुताबिक पिछली सरकारों ने कुछ स्कूलों को मनमाने तरीके से मान्यता दी थी, जबकि कुछ को अनदेखा कर दिया गया। लेकिन भाजपा सरकार ने इस भेदभाव को खत्म किया है। नई मान्यता नीति से EWS/DG/CWSN की करीब 20 हजार सीटें बढ़ने की संभावना है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story