Delhi Teacher Vacancy: दिल्ली में प्राइमरी टीचर के 1180 पदों पर बंपर भर्ती, 112000 सैलरी... कैसे करें आवेदन?

Delhi Teacher Vacancy 2025
X

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी टीचर के 1180 पदों पर भर्ती।

Delhi Teacher Vacancy 2025: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी टीचर के 1,180 पदों पर भर्ती निकाली गई है। भर्ती के लिए आवेदन 17 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। नीचे पढ़ें सारी डिटेल्स...

Delhi Teacher Vacancy 2025: अगर आप राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों में 1,180 पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकली है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की ओर से इन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

डीएसएसएसबी ने प्राइमरी स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। 17 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि 16 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी। टीचर की नौकरी के लिए इच्छुक उम्मीदवार डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। नीचे देखें भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी...

क्या होगी योग्यता?

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टीचर की भर्ती के लिए आवेदन करने वालों की शैक्षणिक योग्यता तय की गई हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संस्थान से कम से कम 50 फीसदी नंबर के साथ 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही 2 साल की अवधि के साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा (डीएलएड) होना चाहिए।

इसके अलावा उम्मीदवारों को सीबीएसई द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) पास होना चाहिए। अगर आपको इसके बारे विस्तार में पढ़ना चाहते हैं, तो नीचे दिया गया पीडीएफ देख सकते हैं।

किस विभाग में कितने पद खाली?

डीएसएसएसबी ने 1,180 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती योजना के तहत चुने गए उम्मीदवारों को शिक्षा विभाग और नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) के प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त किया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 30 साल से कम होनी चाहिए। हालांकि रिजर्वेशन कैटेगरी के लोगों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।


कैसे कर सकते हैं आवेदन?

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर, 2025 है। नीचे देखें आवेदन का पूरा प्रोसेस...

  • सबसे पहले डीएसएसएसबी के ऑफिशियल वेबसाइट https://dsssbonline.nic.in पर जाएं।
  • आवेदन के लिए आपको अपनी बेसिक डिटेल्स की जानकारी भरकर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा।
  • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • इसके बाद टीचर भर्ती के विज्ञापन को सेलेक्ट करके अपनी योग्यता के अनुसार पोस्ट भरें। वहां पर अपनी क्वालिफिकेशन समेत सारी डिटेल्स भरें।
  • फिर फोटो, सिग्नेचर और अन्य सभी डॉक्यूमेंट ठीक साइज में अपलोड कर दें।
  • आखिरी में आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें।
कितनी मिलेगी सैलरी?

दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों की भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों को पे-लेवल 6 ग्रुप-बी के आधार पर सैलरी दी जाएगी। इसके तहत शिक्षक पद पर चुने जाने पर 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये की सैलरी दी जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story