DPL Auction 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में दिखेगा कोहली-सहवाग का जलवा, जानिए किस खिलाड़ी पर लगा कितना दांव?

दिल्ली प्रीमियर लीग में दिखेगा 'कोहली' और 'सहवाग' का जलवा।
Delhi Premier League 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 के दूसरे सीजन के लिए 6 जुलाई को ऑक्शन हुआ। इस ऑक्शन के जरिए कई नए खिलाड़ियों की लीग में एंट्री हुई है, जो आगे चलकर खूब चमक बिखेरेंगे। दूसरे सीजन के ऑक्शन के बाद इस लीग से भारत के दो बड़े क्रिकेटरों का भी नाता जुड़ गया है। दरअसल, DPL के दूसरे सीजन में वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग और विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को दो अलग-अलग टीमों की ओर से खरीदा गया है।
ये दोनों युवा खिलाड़ी पहली बार दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि आर्यवीर सहवाग को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने खरीदा है, जबकि आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने अपनी टीम में शामिल किया है। आइए जानते हैं कि ये दोनों खिलाड़ियों को कितनी सैलरी मिलेगी...
सहवाग के बेटे को कितनी मिलेगी सैलरी?
भारत के दिग्गज और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर DPL के दूसरे सीजन में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने उन्हें 8 लाख रुपए की बोली लगाकर खरीदा है। बता दें कि आर्यवीर सहवाग दिल्ली की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा हैं, जो अपनी बल्लेबाजी की प्रतिभा और खेल से खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं। इसके अलावा सहवाग के छोटे बेटे वेदांत का नाम भी ऑक्शन में शामिल था। हालांकि किसी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। वेदांत एक ऑफ-स्पिनर हैं, जो दिल्ली के जूनियर क्रिकेट में एक्टिव हैं।
कोहली के भतीजे को कितने रुपए मिले?
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने 1 लाख रुपए का दांव लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। आर्यवीर कोहली लेग-स्पिनर गेंदबाज हैं, जो अभी दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ले रहे हैं। वह दिल्ली के अंडर-16 टीम में रजिस्टर्ड खिलाड़ी रहे हैं। अब वह दिल्ली प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
इन स्टार खिलाड़ियों पर भी लगा दांव
DPL के इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी सिमरजीत सिंह रहे, जिन्हें 39 लाख रुपए में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने खरीदा। सिमरजीत सिंह एक तेज गेंदबाज हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं। इसके अलावा दिग्वेश राठी दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने 38 लाख रुपए में खरीदा।
वहीं, वेस्ट दिल्ली लायंस ने नीतीश राणा को 34 लाख रुपए, नई दिल्ली टाइगर्स ने प्रिंस यादव को 33 लाख रुपए की बोली लगाकर अपनी ने टीम में शामिल किया। वहीं, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को 13 लाख रुपए में वेस्ट दिल्ली लायन्स ने अपनी टीम में शामिल किया।
