Delhi News: प्रीत विहार में दो दोस्तों पर लाठी से हमला, फायरिंग कर आरोपी मौके से फरार  

i crime news
X

 

दिल्ली के प्रीत विहार में दो दोस्तों पर चार लड़कों ने डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के दौरान भीड़ जुटते देख आरोपी मौके से फरार हो गए।  

Delhi News: दिल्ली स्थित प्रीत विहार इलाके में पाव भाजी खाने आए दो दोस्तों पर चार लड़कों ने डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। डंडे से वार के कारण उनका सिर फट गया और खून निकलने लगा। हमले के बाद आरोपियों ने मौके पर लोगों की भीड़ जमा होते देखी, तो चारों आरोपियों में से एक ने हवा में फायरिंग की। इसके बाद चारों मौके से फरार हो गए। घायल दोस्तों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ितों का बयान लिया।

अज्ञात व्यक्तियों ने किया दो दोस्तों पर हमला

घायल दोस्तों के बयान ने चारों आरोपियों के नाम का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उनके मामला दर्ज कर लिया। इन आरोपियों के पहचान तारिक,अल्तमस अब्बासी और नाजिर के तौर पर हुई है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं, पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय कासिफ पीड़ित बाबरपुर इलाके का रहने वाला है, उसका कपड़े का काम है। 20 सितंबर को कासिफ अपने दोस्त के साथ रात के 11 बजे प्रीत विहार बॉबी टिक्की वाले के पास पाव भाजी खा रहा था। उसी दौरान चार बदमाशों ने उन पर हमाल किया और घायल कर दिया। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

दिल्ली के भारत मंडप से बदमाशों ने 1 करोड़ के जेवर लूटे

इसके अलावा, दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम के पास बुधवार की शाम करीब 5 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने चाकू की नोक पर शख्स से सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग लूट लिया। आरोपी लूट के बाद मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद पुलिस को सावलों के जाल ने घेर लिया कि इतने VIP इलाके से चाकू की नोक पर बदमाशों ने कैसे वारदात को अंजाम दिया। इस मामले की में पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर पता लगाने की कोशिश कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story