Delhi Power Outage: 2 और 3 जून को दिल्ली के इन इलाकों में बत्ती गुल, गांव से लेकर शहर तक शामिल

2 और 3 जून को दिल्ली के इन इलाकों में बत्ती गुल, गांव से लेकर शहर तक शामिल
X
Delhi Power Outage: दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनियों ने 2 और 3 जून के लिए बिजली कटौती की सूचना दी है। इसके अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में घंटों बत्ती गुल रहने वाली है।

Delhi Power Outage: दिल्ली के कई इलाकों में 2 और 3 जून को बिजली बाधित रहने वाली है। इस बात की जानकारी खुद दिल्ली में बिजली वितरण करुने वाली कंपनी BSES और Tata Power ने दी है। सूचित किया गया है कि बिजली रखरखाव के काम के कारण और ट्रांसफॉर्मर रिप्लेसमेंट आदि कारणों की वजह से बिजली कटौती की जाएगी।

2 जून को इन जगहों पर होगी बिजली कटौती

  • बता दें कि 2 जून को किराड़ी इलाके के अगर नगर में रखरखाव के कारणों से बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कटौती का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित किया गया है।
  • हौज खास इलाके के गौतम नगर में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। प्लिंट रिप्लेसमेंट के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर इंस्टालेशन का काम किया जाएगा।
  • वहीं वसंत कुंज इलाके के घिटोरनी गांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रांसफार्मर-डीटी रिप्लेसमेंट के लिए बिजली कटौती निर्धारित है।

3 जून को इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

  • 3 जून को रखरखाव के कारणों से दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके के बुध विहार फेज-2 में बिजली कटौती सुनियोजित है। इसके लिए सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है।
  • 3 जून को अलकननंदा इलाके के ब्लॉक डी, हरिजन कॉलोनी, गोविंदपुरी कालकाजी में फीडर पिलर रिप्लेसमेंट के लिए बिजली कटौती सुनियोजित है। ये बिजली कटौती सुबह 11 बजे से 2 बजे तक की जाएगी।
  • अलकनंदा इलाके के कालका-जी ब्लॉक-H में भी सुबह 11 बजे से 2 बजे तक तीन घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जफरपुर इलाके के मलिकपुर जेर गांव में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक तीन घंटों के लिए बिजली कटौती होगी।
  • मुंडका इलाके के तिलंगपुर कोटला, आकाश विहार, रणहौला, निर्मल विहार बापरोला में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक तीन घंटों के लिए बत्ती गुल रहेगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story