Delhi Power Outage: दिल्ली के 25 इलाकों में 24 अक्टूबर को कटेगी बिजली, देखें पावर कट की लिस्ट

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में बिजली कटौती।

Delhi Power Outage: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में लोगों को 2-4 घंटे तक के लिए बिजली कटौती से जूझना होगा। देखें सभी इलाकों की लिस्ट...

Delhi Power Cut: राजधानी दिल्ली में 24 अक्टूबर को 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती होगी। इसको लेकर बिजली वितरण कंपनी की ओर से लिस्ट जारी कर दी गई है। बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड के अनुसार, शुक्रवार को 14 इलाकों में कई घंटों के लिए पावर कट रहेगा। लिस्ट के अनुसार, यमुना विहार, चांदनी चौक, करावल नगर, लक्ष्मी नगर कड़कड़डूमा समेत अन्य इलाकों में 2-3 घंटे के लिए बिजली कटेगी।

वहीं, टाटा पावर लिमिटेड की ओर से जारी पावर कट की लिस्ट में बादली, किराड़ी, नरेला और सिविल लाइंस समेत 11 इलाके शामिल हैं। नीचे देखें कब-कहां कटेगी बिजली...

टाटा पावर की बिजली कटौती की लिस्ट

  • बादली के लिबासपुर, एसजीटीएन इलाके में सुबह 9:30 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक बिजली कटौती होगी। इसके अलावा सिरसापुर में दोपहर 1 बजे से 4 बजे कर बिजली गुल रहेगी। बादली के रेलवे रोड एरिया में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अंधेरा रहेगा। इसके अलावा सेक्टर-28, शिव विहार और नया बांस के इलाकों में सुबह सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पावर कट रहेगा। इन जगहों पर बिजली कटौती की वजह प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई गई है।
  • बवाना के ई-ब्लॉक सेक्टर-2 में सुबह 6 से 9 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इसके अलावा पूठ इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे कर बिजली कटौती की जाएगी।
  • सिविल लाइंस के अलीपुर रोड इलाके में दोपहर 2 से 4 बजे तक पावर कट रहेगा। इसके अलावा 12 अलीपुर रोड का हिस्से में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • किराड़ी के कराला में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक और आनंदपुर धाम में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इसके अलावा वर्धमान एन्क्लेव और प्रेम नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • मंगोलपुरी के जी-ब्लॉक में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इसके अलावा डी-5 इलाके में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे, पी-4 सुल्तानपुरी में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे, पी4 एसपी इलाके में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे, बुध विहार में दोपहर 2 से 4 बजे, बुद्ध विहार फेस-1 में दोपहर 11 से 1 बजे सेक्टर-22 रोहिणी में दोपहर 11 से 3 बजे तक बिजली कटौती होगी।
  • मॉडल टाउन के ऋषभ नगरी एरिया में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे और फिर दोपहर 2 से 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
  • मोती नगर के 5 ब्लॉक रमेश नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • नरेला के नंगली पूना, विशाल एंक्लेव और न्यू सन्नोथ कॉलोनी, बाकोली एरिया में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी।
  • पीतमपुरा के यू ब्लॉक के हिस्से में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे बिजली गुल रहेगी।
  • रोहिणी के बादली गांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • शालीमार बाग की शारदा नंद कॉलोनी में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी।

बीएसईएस की पावर कट की लिस्ट

  • वसुंधरा एंक्लेव के तृतीय आरडी और पॉकेट ए 2-मयूर विहार फेस-III में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के कारण सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के नयागांव-न्यू कटवारा-उस्मानपुर, कच्ची कॉलोनी-जगजीत नगर-घोंडा, जगजीत नगर-घोंडा में भी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
  • चांदनी चौक के नई सड़क-कटरा असरफी-चांदनी चौक, रोशन पुरा-चांदनी चौक में भी सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • दरियागंज के कूचा पति राम-चांदनी चौक, डीएवी पब्लिक स्कूल-काला मस्जिद-चांदनी चौक में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती होगी।
  • जीटी रोड के एमसीडी स्कूल-पॉकेट ओ-दिलशाद गार्डन, एम पॉकेट दिलशाद गार्डन-पॉकेट एम, साहनी देव मंदिर-पॉकेट एसजी-दिलशाद गार्डन, ब्लॉक डी-पॉकेट एन-दिलशाद गार्डन, पॉकेट एन-दिलशाद गार्डन इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • करावल नगर के गांव-सभापुर-सोनिया विहार, कौशलपुरी-चावला फार्म-सोनिया विहार में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • कड़कड़डूमा के सुंदर पार्क-शाहदरा इलाके में सुबह 10:15 से दोपहर 1:15 तक बिजली कटौती होगी।
  • कृष्णा नगर की गीता कॉलोनी के ब्लॉक 11, ब्लॉक 6, ब्लॉक 12, रानी गार्डन, ब्लॉक 13, ब्लॉक 14 में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती होगी।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक बी-स्वास्थ्य विहार, शंकर विहार, लक्ष्मी नगर कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। इसके अलावा पांडव नगर के ब्लॉक सी, ब्लॉक डी में भी सुबह 11 बजे से 3 घंटे के लिए बिजली गुल रहेगी।
  • मयूर विहार फेस-1 और 2 के ब्लॉक ए-विनोद नगर ईस्ट-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन, खिचड़ीपुर पुनर्वास कॉलोनी-खिचड़ीपुर-गाजीपुर, ब्लॉक बी-विनोद नगर ईस्ट, ब्लॉक एफ-विनोद नगर ईस्ट, ब्लॉक डी-विनोद नगर ईस्ट में सुबह 10:20 बजे से दोपहर 1:20 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • नंद नगरी के डीटीसी डिपो के सरकारी स्कूल, एमसीडी प्राइमरी स्कूल-ब्लॉक डी1, ब्लॉक डी2 में सुबह 10:10 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक बिजली कटौती होगी।
  • पहाड़गंज के सदर बाजार के हाथी खाना, फयाज गंज और नवाबगंज में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • पटेल नगर के ब्लॉक एफ-पंजाबी बस्ती-प्रेम नगर (नेहरू नगर), एस.के. परिवहन-आनंद प्रभात, चेतन बस्ती- ब्लॉक जे-नेहरू नगर में सुबह 10:10 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
  • शंकर रोड के अजमल खान पार्क एसआरडी-करोल बाग एसआरडी इलाके में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली कटौती होगी।

इन सभी जगहों पर बिजली कटौती की वजह प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई जा रही है। बिजली वितरण कंपनियों ने पहले ही पावर कट की लिस्ट जारी कर दी है, जिससे उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशानी न हो।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story