Delhi Power Cut: 20 नवंबर को दिल्ली के इन इलाकों में कटेगी बिजली, 2-4 घंटे रहेगा अंधेरा, देखें शेड्यूल

Delhi Power Outage, Delhi Power Cut
X

दिल्ली में 20 नवंबर को बिजली कटौती की लिस्ट।

Delhi Power Outage: दिल्ली के 20 से ज्यादा इलाकों में 20 नवंबर को पावर कट रहेगा। इन इलाकों में 2-4 से घंटे के लिए बिजली नहीं आएगी। चेक करें शेड्यूल...

Delhi Power Outage: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार को बिजली कटौती की जाएगी। बिजली वितरण कंपनियों ने इन इलाकों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें बवाना, सिविल लाइंस, मंगोलपुरी, लक्ष्मी नगर, करावल नगर, मयूर विहार, पहाड़गंज समेत कई इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में 20 नवंबर को 2 से 4 घंटों तक के लिए बिजली गुल रहेगी।

बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की ओर से बिजली कटौती वाले इलाकों की लिस्ट जारी की है, जिससे उपभोक्ताओं को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। कंपनियों ने बिजली कटौती की वजह भी बताई है। नीचे देखें पूरी लिस्ट...

टाटा पावर लिमिटेड की लिस्ट

  • बवाना के सेक्टर-2 ई-ब्लॉक में सुबह 6 से 9 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • सिविल लाइंस के वजीराबाद में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इसके अलावा 3 कैवलरी लाइंस में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
  • मॉडल टाउन के ई-ब्लॉक में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पावर कट रहेगा। इसके अलावा महेंद्रू इलाके में भी दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • किराड़ी के मदनपुर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे कर बिजली गुल रहेगी। इसके अलावा राम विहार में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के पी-1 सुल्तानपुरी, पॉकेट-8 सेक्टर-21 रोहिणी और पूठकलां एचवीडीएस में 4 घंटे के लिए बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे कर बिजली कटौती की जाएगी।
  • नरेला के एसडब्ल्यूटी नगर में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • रोहिणी के सेक्टर-3 के कुछ हिस्सों में सुबह 11 बजे लेकर 1 बजे तक बिजली कटौती होगी।
  • बादली के समयपुर में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली नहीं आएगी।

बिजली वितरण कंपनी के अनुसार, इन सभी इलाकों में बिजली कटौती की वजह प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई गई है। हालांकि कुछ इलाकों में प्रोजेक्ट वर्क के चलते बिजली कटौती की जाएगी।

बीएसईएस राजधानी पावर की लिस्ट

  • करावल नगर के चौहानपुर के प्रेम विहार के ब्लॉक-ए, बी, डी, ब्लॉक सी -करावल नगर, ब्लॉक सी-करावल नगर में बिजली कटौती की जाएगी। यहां पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक ए-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • पटेल नगर डिवीजन में कई इलाकों में सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे कर बिजली कटौती की जाएगी। इनमें ब्लॉक जी-कॉटेज-पश्चिम पटेल नगर,पश्चिम पटेल नगर के ब्लॉक-जे,ब्लॉक-एन,ब्लॉक-क्यू,ब्लॉक-पी,ब्लॉक-डब्ल्यू,ब्लॉक-वी,ब्लॉक-ओ शामिल हैं।
  • जीटी रोड के सुदर्शन स्टील रोलिंग मिल-राम नगर पूर्व-सीलमपुर, राम नगर-सीलमपुर में सुबह 10:15 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के ब्लॉक ए-मंडोली गांव,ब्लॉक ए-बैंक कॉलोनी-मंडोली इलाकों में सुबह 10:11 से दोपहर 1:11 तक पावर कट रहेगा।
  • मयूर विहार फेज-1 और 2 में ब्लॉक 21-हिम्मतपुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 22-हिम्मतपुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 15-त्रिलोकपुरी चरण II-मयूर विहार, ब्लॉक 24-त्रिलोकपुरी चरण II-मयूर विहार, ब्लॉक 23-त्रिलोकपुरी चरण II-मयूर विहार, हिम्मतपुरी-मयूर विहार, खिचरीपुर-चरण II-मयूर विहार में सुबह 10:11 से दोपहर 1:11 तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के शाहदरा जेएलएम में भी सुबह 10:11 से दोपहर 1:11 तक बिजली गुल रहेगी।
  • पटेल नगर के ब्लॉक टी-बलजीत नगर, डीटीसी फ्लैट्स-शादीपुर डिपो-बलजीत नगर, दिल्ली मिल्क स्कीम डीएमएस-प्रेम नगर-बलजीत नगर, डीएमएस कॉलोनी-प्रेम नगर-बलजीत नगर में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज के मदर डेयरी-नेताजी सुभाष मार्ग-चांदनी चौक, कम्युनिटी सेंटर-जामा मस्जिद-चांदनी चौक, एवरग्रीन पब्लिकेशन-काला महल-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • कृष्णा नगर के ब्रिज पुरी-स्वास्थ्य विहार-लक्ष्मी नगर, पुराना ब्रिजपुरी-स्वास्थ्य विहार-लक्ष्मी नगर में भी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक सी-पांडव नगर-शकरपुर, पांडव नगर-पांडव नगर एलएनआर-शकरपुर एलएनआर में दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के ब्लॉक जी-कॉटेज-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक सी-पश्चिम पटेल नगर, पश्चिम पटेल नगर के ब्लॉक-3,ब्लॉक-11, ब्लॉक-7, ब्लॉक-जेड, ब्लॉक-एक्स, ब्लॉक-वाई में डेढ़ घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। इन इलाकों में दोपहर 1:30 बजे से 3 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • लक्ष्मी नगर के मोहन पार्क-पश्चिम गुरु अंगद नगर-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक एफ-गुरु अंगद नगर पश्चिम-लक्ष्मी नगर, ज्ञान कुंज-पश्चिम गुरु अंगद नगर-लक्ष्मी नगर में सुबह 11:11 बजे से दोपहर 2:11 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • पहाड़गंज में सदर बाजार के अमर नगर के ब्लॉक-ए, ब्लॉक-सी, एमएससी-आराम नगर-सदर बाजार, ब्लॉक के-आराम नगर-सदर बाजार में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के हर्ष विहार सब स्टेशन-पुलिस फार्म हाउस-मंडोली,ब्लॉक ए-हर्ष विहार-मंडोली,ब्लॉक ए-ईस्ट गोकुलपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • करावल नगर के वेस्ट करावल नगर, ब्लॉक एफ और जी-भगत सिंह कॉलोनी-करावल नगर, ब्लॉक एफ-भगत सिंह कॉलोनी-करावल नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के ई-ब्लॉक-मुख्यालय खजूरी खास-श्री राम कॉलोनी, ए-ब्लॉक-सोनिया विहार थाने के पास-श्री राम कॉलोनी, ए ब्लॉक-श्री राम कॉलोनी-राजीव नगर, बी और सी-ब्लॉक-श्री राम कॉलोनी-राजीव नगर, बी-ब्लॉक-रामलीला ग्राउंड-श्री राम कॉलोनी, ब्लॉक डी और ई-श्री राम कॉलोनी-राजीव नगर, डी ब्लॉक-श्रीराम कॉलोनी-सोनिया विहार में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पावर कट रहेगा।
  • कृष्णा नगर के ब्लॉक डी-जगतपुरी,ब्लॉक ई-जगतपुरी,न्यू गोविंद पुरा-जगतपुरी इलाकों में सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के ब्लॉक-19सी-कृष्णा नगर-करोल बाग, ब्लॉक-20सी-कृष्णा नगर-करोल बाग, ब्लॉक-3एच-कृष्णा नगर-करोल बाग, ब्लॉक-21के-कृष्णा नगर-करोल बाग, ब्लॉक-30बी-कृष्णा नगर-करोल बाग में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के ब्लॉक ए-मयूर विहार फेज-3, सेक्टर सी-मयूर विहार फेज-3 में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के गुरुद्वारा सीसगंज रोड-चांदनी चौक, भागीरथ पैलेस-चांदनी चौक में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
  • यमुना विहार के बाबरपुर एक्सटेंशन-बाबरपुर, जाफराबाद-मौजपुर, मौजपुर कॉम्प्लेक्स 1 में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के अनुसार, इनमें से ज्यादातर इलाकों में 11 केवी सबस्टेशन के प्रिवेंटिव मेंटेनेंस की वजह से पावर कट रहेगा। इसके अलावा कुछ इलाकों में अन्य जरूरी गतिविधियों की वजह से बिजली कटौती की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story