Delhi Power Cut: 30 अक्टूबर को दो दर्जन से ज्यादा इलाकों में कटेगी बिजली, शेड्यूल जारी

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: दिल्ली के 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। बिजली वितरण कंपनियों ने प्रभावित इलाकों से संबंधित लिस्ट भी जारी की है।

Delhi Power Cut: दिल्ली की बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर लिमिटेड ने बिजली कटौती को लेकर शेड्यूल जारी किया है। कंपनी ने बताया है कि 30 अक्टूबर को दिल्ली के कई इलाकों में मेंटेनेंस कारणों से बिजली काटी जाएगी। इनसे प्रभावित इलाकों के लिए लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में ये भी बताया गया है कि किस जगह पर कितने घंटे बिजली प्रभावित रहेगी।

टाटा पावर ने जारी की लिस्ट

  • मोती नगर के सी और ई ब्लॉक के साथ ही इंदरपुरी की जेजे कॉलोनी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • किराड़ी के शिव विहार इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नरेला के बकोली गांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नरेला के स्वतंत्र नगर पार्ट-8 में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • सिविल लाइंस के सत्यम अपार्टमेंट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की लिस्ट

  • यमुना विहार के ब्लॉक पी-ब्रह्मपुरी-उस्मानपुर,ब्लॉक आर-ब्रह्मपुरी-उस्मानपुर,ब्लॉक एन-ब्रह्मपुरी-उस्मानपुर इलाकों में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के बल्लीमारान-बारादारी-चांदनी चौक इलाके में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज के चावड़ी बाजार-चांदनी चौक, नगर निगम-अजमेरी गेट-चांदनी चौक में सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के ब्लॉक बी-श्री राम नगर-शाहदरा, सुदर्शन स्टील रोलिंग मिल-राम नगर पूर्व-सीलमपुर, राम नगर-सीलमपुर, ब्लॉक एम-श्री राम नगर-शाहदरा, ब्लॉक ए-मानसरोवर पार्क-सीलमपुर, जिंदल भवन-राम नगर पूर्व-सीलमपुर, सचदेवा उद्योग-राम नगर पूर्व-सिलमपुर, संसार कंपाउंड-दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के बी ब्लॉक-बृजपुरी-गोकुलपुरी,डी ब्लॉक-बृजपुरी-गोकुलपुरी इलाकों में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के पुष्पांजलि-आनंद विहार, राम विहार-आनंद विहार, सूर्य निकेतन-आनंद विहार में सुबह 10.15 बजे से 1.15 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक बी-जोशी कॉलोनी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक ए-जोशी कॉलोनी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,हसनपुर डिपो ब्लॉक ए-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर,तक्षशिला अपार्टमेंट-मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के ही गणेश नगर-शकरपुर खास, ब्लॉक एस-शकरपुर खास, ब्लॉक डी-शकरपुर खास, ब्लॉक ए-शकरपुर खास, ब्लॉक जी-शकरपुर खास, गणेश नगर एक्सटेंशन-शकरपुर खास इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मयूर विहार के फेज-1, पांडव नगर MVR, शकरपुर MVR में सुबह 10.20 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के भीम राव अंबेडकर कॉलेज-वेस्ट ज्योति नगर, बाबा दा दरगाह-कर्दमपुरी, ब्लॉक बी-कबीर नगर इलाके के सुबह 10.10 बजे से 1.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पहाड़गंज के मंटोला मोहल्ला में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के बंद फैक्ट्री-फरीदपुरी-आनंद पर्वत, ब्लॉक 35-रामजस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-फरीदपुरी, ब्लॉक टी-फरीदपुरी-पश्चिम पटेल नगर, ब्लॉक 38-पश्चिम पटेल नगर, ब्लॉक 26-पश्चिम पटेल नगर, प्रतिबंधित क्षेत्र सैन्य-आनंद पर्वत इलाकों में सुबह 10.10 बजे से 1.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के ब्लॉक 10-ओल्ड राजेंद्र नगर, ब्लॉक 8ए-ओल्ड राजेंद्र नगर, ब्लॉक 14-ओल्ड राजेंद्र नगर, ब्लॉक 15-ओल्ड राजेंद्र नगर, ब्लॉक 16-ओल्ड राजेंद्र नगर, ब्लॉक 8-ओल्ड राजेंद्र नगर, सर गंगा राम अस्पताल-सेंट्रल रिज आरक्षित वन इलाकों में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के पॉकेट 6-न्यू कोंडली-घरौली कोंडली, पॉकेट 2-न्यू कोंडली-घरौली कोंडली इलाकों में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story