Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में 28 अक्टूबर को छाएगा अंधेरा, 30 से ज्यादा जगहों पर कटेगी बिजली

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: दिल्ली के 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। बिजली वितरण कंपनियों ने प्रभावित इलाकों से संबंधित लिस्ट भी जारी की है।

Delhi Power Cut: दिल्ली में बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने बिजली कटौती के लिए शेड्यूल जारी किया है। टाटा पावर कंपनी द्वारा बताया गया है कि बवाना, मोतीनगर, सिविल लाइंस, किराड़ी, मंगोलपुरी, मॉडल टाउन, नरेला के कुछ इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। वहीं बीएसईएस पावर लिमिटेड ने जानकारी दी कि 28 अक्टूबर को वसुंधरा एन्क्लेव, यमुना विहार, चांदनी चौक, दरियागंज, जीटी रोड, करावल नगर, कड़कड़डूमा, कृष्णा नगर, मयूर विहार, पहाड़गंज, पटेल नगर और शंकर रोड के कई इलाकों में बिजली प्रभावित रहने की जानकारी दी है।

टाटा पावर लिमिटेड ने जारी की ये लिस्ट

  • मंगोलपुरी के बुध विहार में पहले सुबह 11 बजे से 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • इसके बाद मंगोलपुरी के बुध विहार में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के बुध विहार फेज-2 में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • सिविल लाइंस के विश्व अपार्टमेंट्स में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • सिविल लाइंस के डीएमआरसी फ्लैट्स में सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • किराड़ी के भाग्य विहार में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 4 गंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • किराड़ी के जैन नगर की गली नंबर 6 में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नरेला के सेक्टर ए-9 और पल्ला गांव में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मॉडल टाउन के नैवाला गांव में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मॉडल टाउन के गुजरानवाला गांव में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • बवाना के पूठ गांव में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

बीएसईएस ने जारी की लिस्ट

  • वसुंधरा एन्क्लेव के सरस्वती कुंज-ईस्ट एंड अपार्टमेंट-न्यू अशोक नगर-वसुंधरा एन्क्लेव में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के घोंडा पट्टी चौहान, राम मोहल्ला-गौतम मार्ग-गोकुलपुरी, जाफराबाद-मौज पुर, मौज पुर कॉम्प्लेक्स 1, उत्तरी घोंडा, ब्लॉक सी-घोंडा इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के बाली मारन-बारा दारी-चांदनी चौक, कटरा बरियां-बारा दारी-चांदनी चौक में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज की रेलवे कॉलोनी और कनॉट प्लेस डीआरजी में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के फैक्ट्री-दिलशाद गार्डन, दामोदर पार्क-दिलशाद गार्डन, संसार कंपाउंड-दिलशाद गार्डन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के ब्लॉक के-वेस्ट करावल नगर, ब्लॉक बी-करावल नगर (देहरोती), फैक्ट्री (खसरा)-हरिजन बस्ती-करावल नगर, ब्लॉक बी-हरिजन बस्ती-करावल नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के शाहदरा की बिहारी कॉलोनी में सुबह 10.15 बजे से 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कृष्णा नगर के ब्लॉक ए-कांति नगर नॉर्थ ब्लॉक ए-आजाद नगर, ब्लॉक बी-कांति नगर नॉर्थ ब्लॉक बी-आजाद नगर, ब्लॉक सी-कांति नगर नॉर्थ ब्लॉक सी-आजाद नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मयूर विहार के ब्लॉक 21-कल्याण पुरी-मयूर विहार, अंबेडकर कैंप-कल्याण पुरी-मयूर विहार, कल्याण वास-कल्याण पुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 17-कल्याण पुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 16-कल्याण पुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 12-कल्याण पुरी-मयूर विहार, ब्लॉक 14-कल्याण पुरी-मयूर विहार, कल्याण पुरी-मयूर विहार इलाकों में 10.20 बजे से 1.20 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पहाड़गंज के चूना मंडी-पहाड़ गंज, मंटोला मुहल्ला-पहाड़ गंज, पंचकुइयां रोड रेलवे कॉलोनी-पहाड़ गंज, कसेरू वालान-पहाड़ गंज इलाकों में सुबह सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के ठक्कर बापा नगर-ब्लॉक 16-देव नगर, ब्लॉक बी-पंजाबी बस्ती-आनंद पर्वत, बाबा फरीद पुरी-पंजाबी बस्ती-आनंद पर्वत इलाकों में सुबह 10.10 बजे से 1.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के ब्लॉक_37जे-बीडॉन पुरा-करोल बाग,ब्लॉक_46-बीडॉन पुरा-करोल बाग,ब्लॉक_35एम-बीडॉन पुरा-करोल बाग,ब्लॉक_24एन-बीडॉन पुरा-करोल बाग इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story