Delhi Power Cut: दिल्ली के 30 से ज्यादा इलाकों में कटेगी बिजली, 18 अक्टूबर को ये जगह रहेंगी प्रभावित

दिल्ली के 30 से ज्यादा इलाकों में कटेगी बिजली, 18 अक्टूबर को ये जगह रहेंगी प्रभावित
X
Delhi Power Cut: 18 अक्टूबर को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। बिजली वितरण कंपनियों ने इसके लिए लिस्ट भी शेयर की है, जिसमें 30 से ज्यादा जगहों के प्रभावित रहने की जानकारी दी गई है।

Delhi Power Cut: दिल्ली के लगभग 30 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर लिमिटेड की तरफ से जानकारी दी गई है कि 18 अक्टूबर को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। दोनों कंपनियों ने इसके लिए लिस्ट भी जारी की है। टाटा पावर के अनुसार, बवाना के इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। वहीं बीएसईएस पावर लिमिटेड ने बताया कि लक्ष्मी नगर, शंकर रोड, यमुना विहार. चांदनी चौक, वसुंधर एन्क्लेव, करावल नगर, कड़कड़डूमा, नंद नगरी, मयूर विहार, दरियागंज, जीटी रोड, पहाड़गंज, पटेल नगर और कृष्णा नगर के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

टाटा पावर की लिस्ट के अनुसार

टाटा पावर द्वारा लिस्ट जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि बवाना के सेक्टर-3 के एल ब्लॉक में सुबह 9.45 बजे से दोपहर 3.45 बजे तक 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। वहीं सेक्टर-1 में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

बीएसईएस पावर लिमिटेड की लिस्ट के अनुसार

  • लक्ष्मी नगर के औद्योगिक क्षेत्र-पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र-आनंद विहार और गणेश नगर एक्सटेंशन-शकरपुर खास, शकरपुर एक्सटेंशन-शकरपुर खास इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के अजमल खान पार्क एसआरडी-करोल बाग एसआरडी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के न्यू सीलमपुरी फेज 3 में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के जीनत बाड़ी और कश्मीरी गेट मोरी गेट इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के ईस्ट पॉइंट स्कूल-वसुंधरा एन्क्लेव वीएसई में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के गोकुलपुरी के ए और बी ब्लॉक में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के अशोक निकेतन-आनंद विहार, मानक विहार-आनंद विहार, विज्ञान लोक-आनंद विहार में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के ब्लॉक बी-दुर्गा पुरी,ब्लॉक बी-पश्चिम ज्योति नगर,ब्लॉक ई-उत्तर छज्जुपुर,ब्लॉक ए-ब्लॉक बी-पश्चिम ज्योति नगर,पीकेटी सी-ब्लॉक बी-पश्चिम ज्योति नगर इलाकों में सुबह 10.10 बजे से दोपहर 1.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मयूर विहार के गाजीपुर डेयरी फार्म, डी.पी. नं. 7 एनएच-24 में सुबह 10.10 बजे से दोपहर 1.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज के एलआईजी/एमआईजी रेस/नॉन कॉम एरिया-आईपीजीसीएल-प्रगति मैदान सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के शाहदरा के श्री राम नगर में बी और एफ ब्लॉक में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पहाड़गंज के मंटोला मोहल्ला और कसेरू वालान में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के ब्लॉक टी-बलजीत नगर,ब्लॉक एल-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक एम-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक एन-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक आर-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक एस-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक टी-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक पी-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक वी-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक ओ-पश्चिम पटेल नगर इलाकों में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कृष्णा नगर के गीता कॉलोनी,ब्लॉक 6-गीता कॉलोनी,ब्लॉक 12-गीता कॉलोनी,रानी गार्डन-गीता कॉलोनी,ब्लॉक 7-गीता कॉलोनी,ताज एन्क्लेव-गीता कॉलोनी इलाकों में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story