Delhi Power Cut: 60 से ज्यादा इलाकों में कटेगी बिजली, लिस्ट में आपका इलाका भी तो नहीं शामिल!

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में बिजली कटौती। 

Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में 15 अक्टूबर को बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर ने लिस्ट जारी की है।

Delhi Power Cut: दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की तरफ से घोषणा की गई है कि 15 अक्टूबर को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए दोनों कंपनियों की तरफ से लिस्ट भी शेयर की गई है। दोनों कंपनियों द्वारा जारी की गई लिस्ट में बिजली कटौती से प्रभावित इलाकों के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अनुसार, 60 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

टाटा पावर लिमिटेड कंपनी ने जारी की लिस्ट

बता दें कि टाटा पावर लिमिटेड कंपनी ने लिस्ट जारी की है, जिसके अनुसार, बवाना, केशवपुरम, मंगोलपुरी, नरेला, शालीमार बाग में बिजली कटौती की सूचना दी गई है।

  • नरेला की संजय कॉलोनी और गौतम कॉलोनी में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • बवाना के ईश्वर कॉलोनी फेज-3 इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • बवाना के सेक्टर 5 के ई-ब्लॉक में सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • केशवपुरम के WPIA इलाके में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • केशवपुरम के DSIDC इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के रोहिणी सेक्टर-22 इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शालीमार बाग के एच/पीयूआर डिस्पेंसरी और इसके आसपास के इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटने की सूचना दी गई है।

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड कंपनी ने जारी की लिस्ट

  • लक्ष्मी नगर के फजलपुर-मंडावली-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक ए-मंडावली-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक एच-मंडावली गांव-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जानकारी दी गई है।
  • लक्ष्मी नगर के गुरु रामदास नगर-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक ए-गुरु रामदास नगर-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक के-जगत राम पार्क-लक्ष्मी नगर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जानकारी दी गई है।
  • करावल नगर के राजीव गांधी नगर-न्यू मुस्तफाबाद-गोकुलपुरी, बी 1 बी 2 ब्लॉक-नेहरू विहार-सोनिया विहार, मुंगा नगर-सोनिया विहार, सी-1-नेहरू विहार-सोनिया विहार इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के ब्लॉक टी-अशोक पहाड़ी-झंडेवालान, ब्लॉक 1ई-झंडेवालान एक्सटेंशन, ब्लॉक 2ई-झंडेवालान एक्सटेंशन, ब्लॉक 3ई-झंडेवालान एक्सटेंशन, अनारकली बाजार-झंडेवालान एक्सटेंशन, एस.आर.टी. नगर-झंडेवालान एक्सटेंशन, ब्लॉक 1ई-झंडेवालान एक्सटेंशन, ब्लॉक 4ई-झंडेवालान एक्सटेंशन, एमसीडी कार्यालय-झंडेवालान एक्सटेंशन इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के ज़ीनत बाड़ी-मोरी गेट, कश्मीरी गेट-मोरी गेट, चाबी गंज-मोरी गेट, एन सी टी कार्यालय सरकार-कश्मीरी गेट-मोरी गेट इलाके में वसुंधरा एन्क्लेव PKT B1-मयूर विहार चरण III, PKT A3-मयूर विहार चरण III, तीसरा आरडी और PKT A 2-मयूर विहार चरण III, PKT A 2-मयूर विहार चरण III, सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के PKT B1-मयूर विहार चरण III, PKT A3-मयूर विहार चरण III, तीसरा आरडी और PKT A 2-मयूर विहार चरण III, PKT A 2-मयूर विहार चरण III में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक ए-न्यू सीलमपुर फेज IV, सुभाष पार्क-गोरख पार्क-सीलमपुर, ब्लॉक जेड-वेलकम कॉलोनी-सीलमपुर, ब्लॉक जेबी-वेलकम कॉलोनी-सीलमपुर, ब्लॉक ए-वेलकम कॉलोनी-सीलमपुर, दिल्ली ट्रांसपोर्ट-वेलकम कॉलोनी-सीलमपुर इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के आनंद विहार के प्रिया एन्क्लेव और किरन विहार इलाके में सुबह 10.15 बजे से 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के कबीर नगर के ब्लॉक ए और सी में सुबह 10.10 बजे से 1.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती किए जाने की सूचना दी गई है।
  • मयूर विहार के फेज एक और दो के पीकेटी 1- डीडीए फ्लैट्स-फेज I-मयूर विहार, आचार्य निकेतन-शशि गार्डन-मयूर विहार इलाकों में सुबह 10.10 बजे से 1.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती किए जाने की सूचना दी गई है।
  • दरियागंज के सामुदायिक केंद्र-जामा मस्जिद-चांदनी चौक, क्रिश्चियन कॉलोनी-खबास पुरा-चांदनी चौक, चांदनी महल-चांदनी चौक, पटोदी हाउस-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10.10 बजे से 1.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती किए जाने की सूचना दी गई है।
  • चांदनी चौक के उत्तर प्रदेश सरकार कार्यालय-कश्मीरी गेट-मोरी गेट इलाके में सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती किए जाने की सूचना दी गई है।
  • पहाड़गंज इलाके के फ़री धीरज-सदर बाज़ार, नया मुहल्ला-किशन गंज आरएस-किशन गंज पीएचजी, सदर बाज़ार बी जी रोड इलाके में सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कृष्णा नगर के ब्लॉक सी-राधेपुरी एक्सटेंशन-कृष्णा नगर,ब्लॉक ई-राधेपुरी एक्सटेंशन-कृष्णा नगर इलाके में सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड इलाके के सुदर्शन स्टील रोलिंग मिल-राम नगर पूर्व-सीलमपुर, राम नगर-सीलमपुर इलाकों में सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के ठक्कर बापा नगर-देव नगर-करोल बाग, माता रामेश्वरी नेहरू नगर-देव नगर-करोल बाग, ब्लॉक जी-देव नगर-करोल बाग, खालसा नगर-देव नगर-करोल बाग, बापा नगर-आनंद पर्वत इलाके में सुबह 10.00 बजे से 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story