Delhi Power Cut: 14 अक्टूबर को दिल्ली के 40 से ज्यादा इलाकों में रहेगा अंधेरा, बिजली कंपनी ने जारी की लिस्ट

14 अक्टूबर को दिल्ली के 40 से ज्यादा इलाकों में रहेगा अंधेरा, बिजली कंपनी ने जारी की लिस्ट
X
Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में 14 अक्टूबर को बिजली कटौती होने वाली है। बिजली कटौती की जानकारी देने के लिए बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर ने जानकारी दी है।

Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती के लिए जानकारी दी गई है। टाटा पावर और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की तरफ से लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में बताया गया है कि कई इलाकों में घंटों बिजली कटौती की गई है। ये बिजली कटौती मेंटेंनेंस वर्क को ध्यान में रखकर की जाएगी। कंपनी ने बताया है कि 14 अक्टूबर को लक्ष्मी नगर, वसुंधरा एंक्लेव, शंकर रोड, करावल नगर, चांदनी चौक, यमुना विहार, कड़कड़डूमा, दरियागंज, मयूर विहार, नंद नगरी, पहाड़गंज, कृष्णा नगर, जीटी रोड, चांदनी चौक, पटेल नगर, नरेला, मॉडल टाउन, मंगोलपुरी, बवाना, बादली, केशवपुरम और रोहिणी में बिजली कटौती की जाएगी।

टाटा पावर कंपनी ने जारी की लिस्ट

  • टाटा पावर कंपनी ने बिजली कटौती के लिए लिस्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि 14 अक्टूबर को नरेला की संजय कॉलोनी और गौतम कॉलोनी में में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मॉडल टाउन इलाके के सराय पीपल थाला इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे से बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के रोहिणी सेक्टर-22 में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • बवाना इलाके के सवादा गांव, पूठ गांव और पूठ खुर्द गांव में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जानकारी दी गई है।
  • बादली के बुधपुर गांव में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • केशवपुरम के C-45/5 इलाके में सुबह 10.30 बजे से 11.30 बजे तक 1 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • रोहिणी के दिल्ली एडमिन इलाके में सुबह 10 बजे से 9 दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की सूचना दी जाएगी।

बीएसईएस पावर कंपनी लिमिटेड ने दी जानकारी

  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक एस-स्कूल ब्लॉक-शकरपुर और औद्योगिक क्षेत्र-पटपर गंज औद्योगिक क्षेत्र-आनंद विहार इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के सरस्वती कुंज-ईस्ट एंड अपार्टमेंट-न्यू अशोक नगर-वसुंधरा एन्क्लेव में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के भाग II- भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान-न्यू राजेंद्र नगर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के जगदम्बा कॉलोनी-गोकुलपुरी, ग्राम जौहरी पुर-गोकुलपुरी, खजानी नगर-जोहरीपुर-गोकुलपुरी, जैन कॉपमलेक्स-जौहरीपुर-गोकुलपुरी में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के दरीबा काला-कटरा मशरू-चांदनी चौक, न्यू लाजपत राय मार्केट-चांदनी चौक में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • इसके अलावा चांदनी चौक के जीनत बारी-मोरी गेट, कश्मीरी गेट-मोरी गेट, मस्जिद-लाल कुआं बाजार-चांदनी चौक, चावड़ी बाजार-खुश दिल-चांदनी चौक, लालकुआं बाजार-सिकरीवालान- न्यू हौज काजी-चांदनी चौक, मुख्य बाजार-खुश दिल-चांदनी चौक इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की सूचना दी गई है।
  • यमुना विहार इलाके में ब्लॉक एच-घोंडा पट्टी, ब्लॉक सी-घोंडा पट्टी, अरविंद नगर-घोंडा, ब्लॉक सी-जय प्रकाश नगर-घोंडा, घोंडा पट्टी इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के बिहारी कॉलोनी-शाहदरा, ईदगाह भोला नाथ नगर: पीएल में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज के चांदनी महल-चांदनी चौक, पटोदी हाउस-चांदनी चौक, एमटीएनएल टेलीफोन एक्सचेंज-पटोदी हाउस-चांदनी चौक इलाके में सुबह 10.10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मयूर विहार फेज-1 और 2 के ब्लॉक बी-विनोद नगर पूर्व-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक डी-विनोद नगर पूर्व-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक सी-विनोद नगर पूर्व-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन इलाके में सुबह 10.10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के देव पब्लिक स्कूल-चित्रकूट लोनी रोड-ईस्ट ज्योति नगर, ब्लॉक ई-ईस्ट ज्योति नगर इलाके में सुबह 10.10 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती करने की सूचना दी गई है।
  • पहाड़गंज के सदर बाजार-राम नगर इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की सूचना दी गई है।
  • कृष्णा नगर के रघुवीर पुरा-कांति नगर-आजाद नगर, पुराना सीलमपुर इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की सूचना दी गई है।
  • जीटी रोड के दयानंद हॉस्पिटल-यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज डीजीएन-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव डीजीएन, संसार कंपाउंड-दिलशाद गार्डन में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की सूचना दी गई है।
  • पटेल नगर के ब्लॉक 3-पूर्व पटेल नगर,ब्लॉक 6-पूर्व पटेल नगर,ब्लॉक 10-पूर्व पटेल नगर,ब्लॉक 14-पूर्व पटेल नगर,ब्लॉक 15-पूर्व पटेल नगर,पी.जी.डी.ए.वी. सीनियर स्कूल-पूर्व पटेल नगर,ब्लॉक 11-पूर्व पटेल नगर,एस.डी. पब्लिक स्कूल-पूर्व पटेल नगर,ब्लॉक 10ए-पूर्व पटेल नगर,पटेल नगर डाकघर-पूर्व पटेल नगर,ब्लॉक 2-पश्चिम पटेल नगर-पूर्व पटेल नगर इलाके में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

कंपनियों की तरफ से बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे समय से पहले अपने काम निपटा लें ताकि बिजली कटौती के कारण हुई समस्याओं से लोगों को परेशानी का सामना करना न पड़े।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story