Delhi Power Cut: 30 सितंबर और 1 अक्तूबर को दिल्ली के कई इलाकों की बत्ती गुल, घंटो रहेगा अंधेरा

X
दिल्ली में बत्ती गुल
Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में 30 सितंबर और 1 अक्तूबर को बिजलवी कटौती होने वाली है। इसके लिए पावर वितरण कंपनियों ने शेड्यूल जारी किया है।
Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में 30 सितंबर और 1 अक्तूबर को बिजली कटौती की सूचना दी गई है। टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने बताया है कि मेंटेनेंस कारणों से दिल्ली के कई इलाकों में सुनियोजित तरीके से बिजली कटौती की जाएगी। इसको लेकर दोनों कंपनियों ने लिस्ट भी शेयर की है।
बीएसईएस ने इन इलाकों में बत्ती गुल की लिस्ट जारी की
- बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की तरफ से बताया गया कि 30 सितंबर को दिल्ली के नंद नगरी इलाके के ब्लॉक ए-अमर कॉलोनी,ब्लॉक ए-मीत नगर,ब्लॉक सी-अमर कॉलोनी,ब्लॉक डी-ईस्ट गोकुल पुर में बिजली कटौती की जाएगी। इन इलाकों में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक बिजली कटौती की सूचना दी गई है।
- वहीं 1 अक्तूबर को मयूर विहार के शशि गार्डन-मयूर विहार, पटपर गंज-शशि गार्डन-मयूर विहार इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। इन इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
टाटा पावर लिमिटेड ने 30 सितंबर के लिए जारी की लिस्ट
- टाटा पावर लिमिटेड द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार बवाना इलाके के सेक्टर-3 के एफ ब्लॉक में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक 3 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना इलाके के सेक्टर-5 के आई ब्लॉक में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक 6 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना इलाके के बवाना कॉलोनी के जेजे कॉलोनी के जे,के,एल और एम ब्लॉक में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- रोहिणी के सेक्टर 3 में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- रोहिणी के सेक्टर 8 में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मंगोलपुरी के राजीव नगर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
टाटा पावर लिमिटेड ने 1 अक्टूबर के लिए जारी की लिस्ट
- 1 अक्टूबर को किराड़ी के मदनपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मंगोलपुरी के पूठकलां एचवीडीएस इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
