Delhi Power Cut: 16 और 17 सितंबर को दिल्ली के कई इलाकों में रहेगा अंधेरा, घंटों गुल रहेगी बत्ती

16 और 17 सितंबर को दिल्ली के कई इलाकों में रहेगा अंधेरा, घंटों गुल रहेगी बत्ती
X
Delhi Power Cut: दिल्ली में 16 और 17 सितंबर को बिजली कटौती के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस और टाटा पावर ने मेंटेनेंस कारणों से बिजली कटौती की जानकारी दी है।

Delhi Power Cut: दिल्ली में 16 और 17 सितंबर को कई घंटे बिजली कटौती के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस और टाटा पावर ने जानकारी दी है कि 16 सितंबर के दिल्ली के पटेल नगर, यमुना विहार, कड़कड़डूमा, नंद नगरी में बिजली कटौती की सूचना है। 17 सितंबर को पटेल नगर और नंद नगरी समेत कई अन्य इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि ये बिजली कटौती मेंटेनेंस कारणों की वजह से की जाएगी।

16 सितंबर को इन इलाकों में कटेगी बिजली

  • पटेल नगर के ठक्कर बापा नगर-देव नगर-करोल बाग, ठक्कर बापा नगर-ब्लॉक 16-देव नगर, बापा नगर-आनंद पर्वत इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक टी-गौतम पुरी-उस्मान पुर, जीरो पुस्ता-उस्मान पुर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा इलाके में आर्य नगर-आनंद विहार,दया नंद विहार-आनंद विहार इलाके में सुबह 11:09 बजे से 14:09 बजे तक तीन घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी इलाके के जे.आर. कॉम्प्लेक्स-सेवा धाम-मंडोली, दीपक मेडिटेक-न्यू मंडोली औद्योगिक क्षेत्र, ब्लॉक ई-सेवा धाम-मंडोली इलाके में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक ढाई घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

17 सितंबर को इन इलाकों में रहेगी बत्ती गुल

  • 17 सितंबर को दिल्ली के पटेल नगर इलाके के ब्लॉक 1बी-देव नगर-करोल बाग, माता रामेश्वरी नेहरू नगर-देव नगर-करोल बाग में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी इलाके के ब्लॉक बी-राधा विहार-मंडोली, ब्लॉक ए-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक सी-प्रताप नगर-राधा विहार-मंडोली, ब्लॉक डी-हर्ष विहार-मंडोली, सेवा धाम-मंडोली, प्रताप नगर-राधा विहार-मंडोली में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक ढाई घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दिल्ली के बादली इलाके के लिबासपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • राजीव नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • बवाना इलाके के पूठ गांव और इंडस्ट्रियल एरिया में में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • सिविल लाइन्स के तिबतियन कैंप में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • केशवपुरम इलाके के बी-ब्लॉक डीएसआईडीसी में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक तीन घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • केशवपुरम इलाके के WPIA में सुबह 8 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक साढ़े 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शालीमार बाग की तोमर कॉलोनी में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नरेला के सिंघू गांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पीतमपुरा इलाके के बी, सी ब्लॉक के फेज-2 में 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story