Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में बत्ती गुल के आसार, 11-12 जुलाई के लिए शेड्यूल जारी

Delhi Power Cut, 27 September
X

दिल्ली के कई इलाकों में 27 सितंबर को रहेगी बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में 11 और 12 सितंबर को बिजली कटौती की जाएगी। मेंटेनेंस कारणों से बिजली कटौती किए जाने की सूचना है। इसके लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है।

Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों 11 और 12 सितंबर को बत्ती गुल होने की खबर सामने आ रही है। बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की तरफ से जानकारी दी गई है कि 11 सितंबर को जीटी रोड, मयूर विहार फेज-I और II, यमुना विहार, कड़कड़डूमा, शंकर रोड में बिजली कटौती की जाएगी। वहीं 12 सितंबर को दिल्ली के यमुना विहार, कृष्णा नगर, नंद नगरी और पटेल नगर में बिजली कटौती की सूचना दी गई है।

11 सितंबर को दिल्ली के इन इलाकों में कटेगी बिजली

बता दें कि 11 सितंबर को जीटी रोड के ब्लॉक ए-रेसिडेंशियल फ्लैट्स-ए ब्लॉक दिलशाद गार्डन, ब्लॉक बी-ग्रुप I फ्लैट्स-बी ब्लॉक दिलशाद गार्डन, सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल-पॉकेट बी-दिलशाद गार्डन, बॉयलर कंपोनेंट्स एसएमएफजी कंपनी-पॉकेट बी-दिलशाद गार्डन में बिजली कटौती होगी। इसके लिए निर्धारित समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 रखा गया है।

  • मयूर विहार फेज वन और टू में बिजली कटौती की जाएगी। ये बिजली कटौती सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक की जाएगी।
  • यमुना विहार इलाके में ब्लॉक एच-घोंडा पट्टी, ब्लॉक डी-भजनपुरा, घोंडा पट्टी, ब्लॉक ई-सुभाष मोहल्ला-भजनपुरा, ब्लॉक सी-भजनपुरा, ब्लॉक डी-भजनपुरा, इलाकों में बत्ती गुल रहेगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती किए जाने की सूचना है।
  • कड़कड़डूमा इलाके के सुंदर पार्क, शाहदरा इलाके में सुबह 11:39 से दोपहर 14:09 बजे तक बत्ती गुल रहेगी।
  • वहीं शंकर रोड इलाके में सलवान पब्लिक स्कूल-ओल्ड राजेंद्र नगर में दोपहर तीन बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।

12 सितंबर को इन इलाकों में कटेगी बिजली

  • बता दें कि 12 सितंबर को यमुना विहार के ब्लॉक जे-करतार नगर-घोंडा, ब्लॉक वी-घोंडा पट्टी चौहान, अरविंद नगर-घोंडा इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • कृष्णा नगर के गगन विहार इलाके में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक दो घंटे बिजली कटौती की सूचना है।
  • पटेल नगर इलाके में ब्लॉक 10बी-देव नगर-करोल बाग में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी इलाके में सेवा धाम-मंडोली, ब्लॉक ए-मीत नगर, ब्लॉक ई-शक्ति गार्डन, ब्लॉक ए-शक्ति गार्डन, ब्लॉक बी-शक्ति गार्डन, ब्लॉक डी-ईस्ट गोकुलपुर, ब्लॉक ई-ई-ब्लॉक ईस्ट गोकुल पुर इलाके में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story