Delhi Power Cut: 70 से ज्यादा जगहों पर कटेगी बिजली, चांदनी चौक समेत ये इलाके प्रभावित

Delhi power Cut
X

दिल्ली में बिजली कटौती।

दिल्ली की पावर वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की तरफ से जानकारी दी गई है कि 29 जनवरी को दिल्ली के 70 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

Delhi Power Cut: दिल्ली की पावर वितरण कंपनियां बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर लिमिटेड की तरफ से जब मेंटेनेंस कारणों से बिजली कटौती की जाती है, तो इसके लिए वे लिस्ट जारी करते हैं। इस लिस्ट में वे प्रभावित इलाकों के नाम के साथ ही समय भी बताते हैं कि कितने घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। इसी कड़ी में बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने लिस्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि कुछ इलाकों में मेंटेनेंस कारणों से बिजली कटौती की जाएगी। इसमें लक्ष्मी नगर, नंद नगरी, यमुना विहार, चांदनी चौक समेत कई इलाकों के नाम शामिल हैं।

  • लक्ष्मी नगर के गणेश नगर दक्षिण-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन, मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर इलाकों में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिडली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के जीनत बारी-मोरी गेट,कश्मीरी गेट-मोरी गेट,चाबी गंज-मोरी गेट,उत्तर प्रदेश सरकार कार्यालय-कश्मीरी गेट-मोरी गेट इलाकों में सुबह 11.11 बजे से 2.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक ए-घोंडा पट्टी,ब्लॉक एच-घोंडा पट्टी,ब्लॉक सी-घोंडा पट्टी,ब्लॉक डी-भजनपुरा,ब्लॉक बी-गारी मांडू-भजनपुरा,गामरी-घोंडा,घोंडा पट्टी,ब्लॉक बी-मनुजपुर-भजनपुरा,ब्लॉक सी-भजनपुरा इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के ब्लॉक ए-बैंक कॉलोनी-मंडोली,ब्लॉक सी-सेवा धाम-मंडोली,ब्लॉक एच-सेवा धाम-मंडोली,ब्लॉक ए-ए-3-हर्ष विहार-मंडोली,ब्लॉक डी-हर्ष विहार-मंडोली,ब्लॉक ए-मीत नगर,ब्लॉक ई-ई-ब्लॉक ईस्ट गोकुल पुर इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के ब्लॉक जी-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन,ब्लॉक एफ-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन,ब्लॉक जे एंड के-पॉकेट जे एंड के-दिलशाद गार्डन, ब्लॉक जे एंड के-पॉकेट जे एंड के-दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के ब्लॉक बी-कुष्ठ रोग कॉलोनी डीजीएन ताहिर पुर,ब्लॉक ए-कुष्ठ रोग कॉलोनी डीजीएन ताहिर पुर,गांधी कुष्ठ आश्रम-कुष्ठ रोग कॉलोनी डीजीएन ताहिर पुर,ब्लॉक के-कुष्ठ रोग कॉलोनी डीजीएन ताहिर पुर,ब्लॉक ए-कुष्ठ रोग कॉलोनी डीजीएन ताहिर पुर,डीडीए फ्लैट्स-कुष्ठ रोग कॉलोनी डीजीएन ताहिर पुर इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के गांव-न्यू चौहान पुर, ए-ब्लॉक-बी और सी ब्लॉक-गली नंबर-4, दीक्षा महिला कॉलेज-चौहान पुर, शक्ति विहार-करावल नगर, गाँव-गुजराल-सादातपुर, ए ब्लॉक-सादातपुर-सोनिया विहार, ए और बी ब्लॉक-सादात पुर एक्सटेंशन-सोनिया विहार, सी-ब्लॉक-सादात पुर एक्सटेंशन, हरिजन बस्ती-सादातपुर-सोनिया विहार इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के Bब्लॉक / ए-कोंडली घरोली सेक्टर जी-घरोली कोंडली,ब्लॉक जी2/बी-कोंडली घरोली सेक्टर जी-घरोली कोंडली इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के ब्लॉक 57-अजमल खान पार्क-करोल बाग इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के गुरु रामदास नगर-लक्ष्मी नगर,कृष्ण कुंज-लक्ष्मी नगर,ज्ञान कुंज-पश्चिम गुरु अंगद नगर-लक्ष्मी नगर इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के सी-1 और ई2 ब्लॉक-पुस्ता-4-1/2-सोनिया विहार,ई-2 और ई3 -ई4 ब्लॉक-पुस्ता-4-सोनिया विहार,जी3 और ई5-ब्लॉक--हरदान पब्लिक स्कूल के पास-सोनिया विहार,जी-2- जी-3 और ई5-ब्लॉक-पुस्ता-5-हरदान स्कूल के पास सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के ठक्कर बापा नगर-देव नगर-करोल बाग,ठक्कर बापा नगर-ब्लॉक 16-देव नगर,बापा नगर-आनंद पर्वत इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के सूरजमल विहार, विवेक विहार में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के ब्लॉक बी-दुर्गा पुरी,ब्लॉक बी-पश्चिम ज्योति नगर,ब्लॉक ई-उत्तर छजूपुर,ब्लॉक ए-ब्लॉक बी-पश्चिम ज्योति नगर,पीकेटी सी-ब्लॉक बी-पश्चिम ज्योति नगर इलाकों में सुबह 10.11 बजे से दोपहर 1.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मयूर विहार के गाजीपुर डेयरी फार्म में सुबह 10.11 बजे से दोपहर 1.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कृष्णा नगर के ब्लॉक डी-राम नगर-कृष्णा नगर,ब्लॉक डी-अनारकली कॉलोनी उत्तर-कृष्णा नगर,ब्लॉक सी-न्यू लायलपुर कॉलोनी-कृष्णा नगर,ब्लॉक सी-राम नगर-कृष्णा नगर,ब्लॉक ई-राम नगर-कृष्णा नगर,ब्लॉक डी-राधेपुरी एक्सटेंशन-कृष्णा नगर,ब्लॉक ई-राधेपुरी एक्सटेंशन-कृष्णा नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज के चांदनी महल, चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पहाड़गंज के मंटोला मोहल्ला-पहाड़ गंज, कसेरू वालन-पहाड़गंज इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story