Delhi Power Cut: लक्ष्मी नगर, नंद नगरी समेत 3 दर्जन से ज्यादा इलाकों में कटेगी बिजली, देखें 28 नवंबर का शेड्यूल
X
दिल्ली में बिजली कटौती।
दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती के लिए लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में लक्ष्मी नगर, करावल नगर, कृष्णा नगर, पटेल नगर और नंद नगरी समेत कई इलाकों के नाम शामिल हैं।
Delhi Power Cut: दिल्ली में 3 दर्जन से ज्यादा इलाकों के लिए बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें प्रभावित इलाकों के नाम शामिल हैं। साथ ही इस बात की भी जानकारी दी गई है कि इन इलाकों में कितने बजे से कितने बजे तक बिजली प्रभावित रहेगी। इस लिस्ट में लक्ष्मी नगर, करावल नगर, कृष्णा नगर, पटेल नगर, नंद नगरी, यमुना विहार, वसुंधरा एन्क्लेव, जीटी रोड मयूर विहार, चांदनी चौक और दरियागंज के इलाके शामिल हैं।
- लक्ष्मी नगर के ब्लॉक सी-पांडव नगर-शकरपुर,ब्लॉक डी-पांडव नगर-शकरपुर,ब्लॉक ए-पांडव नगर-शकरपुर,ब्लॉक बी-गणेश नगर-शकरपुर,पांडव नगर-पांडव नगर एलएनआर-शकरपुर एलएनआर,गणेश नगर-शकरपुर,ब्लॉक जे-गणेश नगर-शकरपुर इलाकों में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- लक्ष्मी नगर के ब्लॉक जे-विश्वकर्मा पार्क-लक्ष्मी नगर,गुरु रामदास नगर-लक्ष्मी नगर इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- कृष्णा नगर की गीता कॉलोनी में दोपहर 2.11 बजे से शाम 4.11 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- पटेल नगर के ब्लॉक टी-पंजाबी बस्ती-बलजीत नगर,प्रेम नगर-बलजीत नगर,ब्लॉक एफ-पंजाबी बस्ती-बलजीत नगर इलाकों में दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक डेढ़ घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के सेवा धाम-मंडोली, ब्लॉक ई-शक्ति गार्डन इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के गाँव-सभापुर-सोनिया विहार, बालाजी मंदिर-अन्नपूर्णा मंदिर-भाग-6 सभापुर एक्सटेंशन, अम्बे कॉलोनी-चौहान पट्टी, कौशलपुरी-चावला फार्म-सोनिया विहार इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- यमुना विहार के नयागांव-न्यू कटवारा-उस्मान पुर, न्यू उस्मानपुर-न्यू कटवारा-उस्मान पुर, गामरी-घोंडा, जग जीवन नगर-न्यू कटवारा घोंडा-उस्मान पुर घोंडा, ब्लॉक बी-करतार नगर-घोंडा, ब्लॉक एफ-जीरो पुस्ता-उस्मान पुर, एमसीडी कॉलोनी-न्यू कटवारा-उस्मान पुर, जग जीवन नगर-न्यू कटवारा-शास्त्री पार्क-उस्मान पुर-शास्त्री पार्क, एलआईजी/एमआईजी रेस/नॉन कॉम एरिया-शास्त्री पार्क-उस्मान पुर, एलआईजी/एमआईजी रेस/नॉन कॉम एरिया-जीरो पुस्ता-उस्मान पुर, ब्लॉक जी-जीरो पुस्ता-उस्मान पुर, ब्लॉक एच-जीरो पुस्ता-उस्मान पुर,यमुना विहार यमुना बाढ़ के मैदान इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के सी-1-ब्लॉक-पुस्ता-2 और 3-सोनिया विहार इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- वसुंधरा एन्क्लेव के पीकेटी 6-न्यू कोंडली-घरोली कोंडली इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- यमुना विहार के ब्लॉक सी4 में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- पटेल नगर के बलजीत नगर के ब्लॉक टी में सुबह 1.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक डेढ़ घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- जीटी रोड के ब्लॉक आर-प्रताप पुरा-सीलमपुर, ब्लॉक एस-प्रताप पुरा-सीलमपुर, ब्लॉक टी-प्रताप पुरा-सीलमपुर, काबुल नगर-रोहिताश नगर-सीलमपुर, गोपाल के.ऑयल डिपो-प्रताप पुरा-सीलमपुर इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मयूर विहार के ब्लॉक 8-खिचरीपुर पुनर्वास कॉलोनी ब्लॉक 8-खिचरीपुर,ब्लॉक 7-खिचरीपुर पुनर्वास कॉलोनी ब्लॉक 7-खिचरीपुर,खिचरीपुर-गाजीपुर,खिचरीपुर पुनर्वास कॉलोनी-खिचरीपुर-गाजीपुर इलाकों में सुबह 10.12 बजे से दोपहर 1.12 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के जी.बी.एस.एस.एस. स्कूल-हरदेवपुरी, संजय कॉलोनी-डी ब्लॉक-गोकुल पुर, डी ब्लॉक-गंगा विहार-गोकुलपुरी, एच ब्लॉक-गंगा विहार-गोकुलपुरी इलाकों में सुबह 10.11 बजे से दोपहर 1.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- चांदनी चौक के टाउन हॉल-कूचा नटवा-चांदनी चौक, मेन बाजार-मालीवाड़ा-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- कृष्णा नगर के ब्लॉक 2-गीता कॉलोनी, झील-झील खुरेंजा-कृष्णा नगर, ब्लॉक 6-गीता कॉलोनी इलाकों में सुबह 10 जे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- वसुंधरा एन्क्लेव के ब्लॉक ए-मयूर विहार चरण III, सेक्टर सी-मयूर विहार चरण III, तुकमीरपुर गांव-सोनिया विहार, बी और सी-ब्लॉक-श्री राम कॉलोनी-राजीव नगर, ए-ब्लॉक-जीरो पुस्ता-0 पुस्ता पॉकेट-1, ए ब्लॉक पार्ट-3-पॉकेट-3-पुस्ता-1 इलाकों में सुबह 10 जे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- दरियागंज के एवरग्रीन पब्लिकेशन-काला महल-चांदनी चौक, क्रिश्चियन कॉलोनी-खबास पुरा-चांदनी चौक, पटोदी हाउस-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10 जे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- पटेल नगर के ब्लॉक जी-कॉटेज-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक सी-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक 8-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक 6-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक 3-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक 1-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक 11-पश्चिम पटेल नगर,ब्लॉक 7-पश्चिम पटेल नगर,पी.जी.डी.ए.वी. एसआर. स्कूल-ईस्ट पटेल नगर,ब्लॉक 11-ईस्ट पटेल नगर,ब्लॉक जेड-वेस्ट पटेल नगर,ब्लॉक 2-वेस्ट पटेल नगर-ईस्ट पटेल नगर,ब्लॉक एक्स-वेस्ट पटेल नगर,ब्लॉक वाई-वेस्ट पटेल नगर,ब्लॉक 12-वेस्ट पटेल नगर इलाकों में सुबह 10 जे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
