Delhi Power Cut: 10 नवंबर को दिल्ली के कई इलाकों में रहेगी बत्ती गुल, लिस्ट जारी

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में बिजली कटौती

Delhi Power Cut: दिल्ली में 10 नवंबर को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए बिजली वितरण कंपनियों टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने इसकी लिस्ट भी शेयर की है।

Delhi Power Cut: दिल्ली में 10 नवंबर को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके कारण लगभग 50 इलाकों में घंटों अंधेरा छाया रह सकता है। बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर की तरफ से जानकारी दी गई है कि मंगोलपुरी और किराड़ी के कुछ इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। वहीं बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की तरफ से बताया गया कि लक्ष्मी नगर, जीटी रोड, नंद नगरी, यमुना विहार, शंकर रोड, वसुंधरा एन्क्लेव, करावल नगर, चांदनी चौक, मयूर विहार, पटेल नगर, कड़कड़डूमा, कृष्णा नगर और पहाड़गंज के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

टाटा पावर की लिस्ट के अनुसार इन इलाकों में कटेगी बिजली

  • किराड़ी के सुखबरी नगर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के राजीव नगर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के राजीव नगर इलाके में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के डी-5 में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के सेक्टर-22 में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की लिस्ट

  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक ई-ललिता पार्क- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक सी- ललिता पार्क- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक बी- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक एफ- ललिता पार्क- लक्ष्मी नगर, ब्लॉक ई- लक्ष्मी नगर इलाकों में सुबह 11.11 बजे से दोपहर 2.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक बी-विनोद नगर पश्चिम-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक ए-विनोद नगर पूर्व-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के ग्रुप I फ्लैट्स-पॉकेट डी-दिलशाद गार्डन,ग्रुप I फ्लैट्स-पॉकेट ए-दिलशाद गार्डन,ब्लॉक डी-ए-पीकेटी दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के सीमापुरी बस डिपो-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन, ब्लॉक जी-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन, ब्लॉक ई-ओल्ड सीमापुरी-दिलशाद गार्डन, ब्लॉक एफ-ओल्ड सीमापुरी-दिलशाद गार्डन, ब्लॉक ए-ओल्ड सीमापुरी-दिलशाद गार्डन, सरकारी। डिस्पेंसरी-ओल्ड सीमापुरी-दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के ब्लॉक ई-ताहिरपुर गांव-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव डीजीएन, गांधी कुष्ठ आश्रम-कुष्ठ कॉलोनी डीजीएन ताहिर पुर, ब्लॉक के-लेप्रोसी कॉलोनी डीजीएन ताहिर पुर, संडे टेंट-ताहिरपुर गांव, ब्लॉक सी- एमओडी प्राइमरी स्कूल-ताहिरपुर गांव, ब्लॉक बी-ताहिरपुर गांव, ब्लॉक पी-ताहिरपुर गांव इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के सबोली कॉलोनी-मंडोली,मंडोली औद्योगिक क्षेत्र-हनुमान गली,ब्लॉक बी-राधा विहार-मंडोली इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के ब्लॉक जे-सुंदर नगरी-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव, ब्लॉक केके-सुंदर नगरी-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव, ब्लॉक एफ1-बुनकर विहार-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव, पॉकेट ए-नंद नगरी-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव, ब्लॉक ई1-बुनकर विहार-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव, ब्लॉक जी3-बुनकर विहार-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव, ब्लॉक एफ-बुनकर विहार-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव, क्लास रूम एमसीडी स्कूल-बुनकर विहार-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव, ब्लॉक एच-नंद नगरी-गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव इलाकों में सुबह 10.15 बजे से 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के अरविंद नगर-घोंडा, ब्लॉक सी-जय प्रकाश नगर-घोंडा इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक सी-राजीव नगर-मंडोली, सबोली गांव-मंडोली, गांव सबोली-सबोली कॉलोनी-मंडोली, ब्लॉक सी-ईस्ट गोकुल पुर, ब्लॉक ई-ई-ब्लॉक ईस्ट गोकुल पुर, ब्लॉक एच-शिव विहार, ए ब्लॉक-दयालपुर-सोनिया विहार, ब्लॉक ए-शास्त्री पार्क-उस्मान पुर, ब्लॉक सी-शास्त्री पार्क-उस्मान पुर, ब्लॉक डी-शास्त्री पार्क-उस्मान पुर इलाकों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक बी-न्यू सीलमपुरी फेज II,ब्लॉक सी-न्यू सीलमपुरी फेज II इलाकों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के ब्लॉक 13-करोल बाग,ब्लॉक 12-रेहगर पुरा-करोल बाग,ब्लॉक 4-करोल बाग,ब्लॉक_1ए-रेहगर पुरा-करोल बाग इलाकों में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के ब्लॉक सी1-न्यू अशोक नगर-वसुंधरा एन्क्लेव, ब्लॉक डी-न्यू अशोक नगर-वसुंधरा एन्क्लेव इलाकों में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के ए ब्लॉक-जियाउद्दीन पुर-मुस्तफाबाद, बी ब्लॉक-भागीरथी विहार-गोकुलपुरी, अकबरी मस्जिद-राजीव गांधी नगर-पुराना मुस्तफाबाद, गली नंबर 15 और 16-गली नंबर 17 और 18-न्यू मुस्तफाबाद, कन्हैया विहार-जौहरिपुर एक्सटेंशन-गोकुलपुरी, ब्लॉक सी-हरिजन बस्ती-करावल नगर इलाकों में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के ई-ब्लॉक-खजुरी खास-सोनिया विहार, ई-बॉक-सम्राट गली-गली 8 या 9, सी ब्लॉक-गली-12 से 24-खजुरी खास, चंदू नगर-सोनिया विहार इलाकों में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के नया बाजार इलाके में सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मयूर विहार के आचार्य निकेतन-शशि उद्यान-मयूर विहार, पटपर गंज-शशि उद्यान-मयूर विहार इलाकों में सुबह 10.20 बजे से दोपहर 1.20 बजे से 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के आनंद पर्वत, सेना क्वार्टर-आनंद पर्वत इलाकों में सुबह 10.15 बजे से 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के आनंद पर्वत, रीवा गली नं.-4, डाकघर पी/एम गली नं.-2, गली नं.5 के.पहाड़:पीएल इलाकों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के दया नंद विहार-आनंद विहार, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय-संस्थागत क्षेत्र-आनंद विहार इलाकों में सुबह 10.15 बजे से 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कृष्णा नगर रघुबरपुरा नंबर 2-सीलमपुर, शंकर नगर एक्सटेंशन-आजाद नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पहाड़गंज के ब्लॉक एल-अमर नगर-सदर बाजार, ब्लॉक ए-अमर नगर-सदर बाजार, ब्लॉक एल-राम नगर-सदर बाजार इलाकों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज के सीताराम बाजार-चांदनी चौक, चांदनी महल-चांदनी चौक के इलाकों में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story