Delhi Power Cut: दिल्ली में बिजली कटौती का नोटिस जारी, 60 से ज्यादा इलाकों का नाम शामिल, देखें लिस्ट

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: दिल्ली में 7 नवंबर को 60 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए बिजली वितरण कंपनियों टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने इसकी लिस्ट भी शेयर की है।

Delhi Power Cut: दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों की तरफ से नोटिस जारी किया गया है, जिसमें बिजली कटौती से प्रभावित इलाकों का नाम शामिल है। इसके लिए लिस्ट शेयर की गई है, जिसमें बिजली कटौती से प्रभावित इलाकों के साथ ही वहां पर कितनी देर के लिए बिजली कटौती की जाएगी, इस बारे में भी जानकारी दी गई है। जानकारी के अनुसार, इस लिस्ट में पहाड़गंज, पटेल नगर, नंद नगरी, लक्ष्मी नगर, करावल नगर, जीटी रोड, चांदनी चौक, शंकर रोड, यमुना विहार, मयूर विहार, कड़कड़डूमा, कृष्णा नगर, वसुंधरा एन्क्लेव समेत कई नाम शामिल हैं।

टाटा पावर की लिस्ट में इन इलाकों के नाम

  • सिविल लाइंस के डीएमआरसी फ्लैट्स में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • सिविल लाइंस के विश्वा अपार्टमेंट्स में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • बवाना के चांदपुर गांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • किराड़ी के विद्याप्ति नगर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के सुल्तानपुरी इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के बुध विहार में सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक 5 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी के सेक्टर-21 के सीएनसी पंप पर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

बीएसईएस यमुना पावर की लिस्ट में इन इलाकों के नाम

  • पहाड़गंज के एस.आर.टी. नगर-आर्य नगर-सदर बाजार, शीला होटल-आर्य नगर-सदर बाजार, ब्लॉक एल-राम नगर-सदर बाजार, एसटी। एंटोनिस चर्च स्कूल-आर्य नगर-सदर बाजार, मदर डेयरी-आर्य नगर-सदर बाजार इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के बंद फैक्ट्री-फरीदपुरी-आनंद पर्वत, ब्लॉक 35-पश्चिम पटेल नगर, ब्लॉक 37-पश्चिम पटेल नगर, ब्लॉक 23-पश्चिम पटेल नगर, ब्लॉक 34-पश्चिम पटेल नगर, ब्लॉक 33-पश्चिम पटेल नगर, ब्लॉक 30-पश्चिम पटेल नगर, ब्लॉक 35-रामजस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-फरीदपुरी, ब्लॉक टी-फरीदपुरी-पश्चिम पटेल नगर, ब्लॉक 38-पश्चिम पटेल नगर, राजस्थान कॉलोनी-फरीदपुरी-पश्चिम पटेल नगर, ब्लॉक 26-पश्चिम पटेल नगर, प्रतिबंधित क्षेत्र सैन्य-आनंद पर्वत इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के सबोली एक्सटेंशन-मंडोली, ब्लॉक सी-राजीव नगर-मंडोली, ब्लॉक ए-बैंक कॉलोनी-मंडोली, ब्लॉक बी-राजीव नगर-मंडोली, ब्लॉक बी-राजीव नगर-मंडोली, राजीव नगर-सेवा धाम-मंडोली, ब्लॉक ए-ईस्ट गोकुल पुर इलाकों मेंदोपहर 12 बजे से 3 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के ब्लॉक ए-ईस्ट गोकुल पुर इलाके में सुबह 11.30 बजे से 2.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के गणेश नगर-शकरपुर खास, गणेश नगर एक्सटेंशन-शकरपुर खास इलाकों में सुबह 11.10 बजे से 2.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के राजीव गांधी नगर-न्यू मुस्तफाबाद-गोकुलपुरी, मुंगा नगर-सोनिया विहार इलाकों में सुबह 11.10 बजे से 1.10 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के बी ब्लॉक-बृजपुरी-गोकुलपुरी,डी ब्लॉक-बृजपुरी-गोकुलपुरी इलाकों में सुबह 11.10 बजे से 1.10 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के हंसराज स्कूल-पॉकेट एच-दिलशाद गार्डन, ग्रुप I फ्लैट्स-पॉकेट डी-दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 11.00 बजे से 1.00 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के ब्लॉक एफ-ओल्ड सीमापुरी-दिलशाद गार्डन, ब्लॉक ए-ओल्ड सीमापुरी-दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 11.00 बजे से 1.00 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक बी-विनोद नगर पूर्व-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ऑक्सफोर्ड अपार्टमेंट-विनोद नगर-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर,ब्लॉक ए-विनोद नगर पूर्व-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन इलाकों में सुबह 11.00 बजे से 1.00 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के गुरुद्वारा सीसगंज रोड-चांदनी चौक, भागीरथ प्लेस-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के सी ब्लॉक-गंगा विहार-गोकुलपुरी, डी ब्लॉक-गंगा विहार-गोकुलपुरी, जी ब्लॉक-गंगा विहार-गोकुलपुरी, जी ब्लॉक-गंगा विहार-गोकुलपुरी इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के बी-ब्लॉक-पुस्ता-1-2-गली 1 से 27, ई-2 और ई3-ई4 ब्लॉक-पुस्ता-4-सोनिया विहार इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के ब्लॉक डी-न्यू कोंडली-घरौली कोंडली, पॉकेट 1-न्यू कोंडली-घरौली कोंडली इलाकोंमें सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के भाग I- ब्लॉक आर-न्यू राजेंद्र नगर इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक बी-मनुजपुर-भजनपुरा, टंकी रोड-सी-ब्लॉक भजनपुरा, ब्लॉक सी-भजनपुरा, ब्लॉक डी-भजनपुरा इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मयूर विहार के सीएल-चिल्ला सारदा बांगर गांव-मयूर विहार, हिम्मत पुरी-चिल्ला गांव-मयूर विहार इलाकों में सुबह 10.20 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के महरम नगर-शाहदरा, ज्वाला नगर-शाहदरा, कस्तूरबा नगर-शाहदरा इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के ब्लॉक ए-नाथू कॉलोनी,ब्लॉक ई-अशोक नगर-पूर्व ज्योति नगर,ब्लॉक बी-नाथू कॉलोनी,ब्लॉक बी-अशोक नगर-पूर्व ज्योति नगर,ब्लॉक ए-नाथू कॉलोनी इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के चरण I-देव नगर-करोल बाग, माता रामेश्वरी नेहरू नगर-देव नगर-करोल बाग, खालसा नगर-देव नगर-करोल बाग, आंध्र पब्लिक स्कूल-प्रसाद नगर-करोल बाग में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के गुरुद्वारा सीसगंज रोड-चांदनी चौक, भागीरथ प्लेस-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10.11 बजे से दोपहर 1.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कृष्णा नगर के ब्लॉक बी-कृष्णा नगर ब्लॉक बी, ब्लॉक ए-कृष्णा नगर, झील-कृष्णा नगर ब्लॉक बी इलाकों में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के ब्लॉक ए-मयूर विहार फेज III,सेकेंट सी-मयूर विहार फेज III,तुकमीरपुर गांव-सोनिया विहार,बी और सी-ब्लॉक-श्री राम कॉलोनी-राजीव नगर,ए-ब्लॉक-जीरो पुस्ता-0 पुस्ता पॉकेट-1,ए ब्लॉक पार्ट-3-पॉकेट-3-पुस्ता-1 इलाकों में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज के कूचा पति राम-चांदनी चौक, हौज काजी-चांदनी चौक, सीताराम बाजार-चांदनी चौक, डीएवी पब्लिक स्कूल-काला मस्जिद-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के ब्लॉक जी-मानसरोवर पार्क-सीलमपुर, सुदर्शन स्टील रोलिंग मिल-राम नगर पूर्व-सीलमपुर, राम नगर-सीलमपुर, ब्लॉक बी-मानसरोवर पार्क-सीलमपुर, ब्लॉक ए-मानसरोवर पार्क-सीलमपुर, ब्लॉक एफ-मानसरोवर पार्क-सीलमपुर, ब्लॉक डी-मानसरोवर पार्क-सीलमपुर, ब्लॉक सी-मानसरोवर पार्क-सीलमपुर, ब्लॉक ई-मानसरोवर पार्क-सीलमपुर, ब्लॉक एच-मानसरोवर पार्क-सीलमपुर इलाकों में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story