Delhi Power Cut: दिल्ली के 50 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती, चेक करें लिस्ट

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में बिजली कटौती।

दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने प्रभावित इलाकों की लिस्ट भी शेयर की है। इसमें 50 से ज्यादा इलाकों का नाम शामिल है।

Delhi Power Cut: बीते काफी दिनों से बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड लिस्ट शेयर कर रही है। इसमें रोजाना कई इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी जाती है। इसमें बताया जाता है कि किस दिन कौन से इलाके में बिजली प्रभावित रहने वाली है। साथ ही इस बात की भी जानकारी दी जाती है कि बिजली कितने घंटों के लिए औक क्यों काटी जाएगी। आइए लिस्ट चेक करें...

  1. लक्ष्मी नगर के ब्लॉक बी-विनोद नगर पूर्व-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक ए-विनोद नगर पूर्व-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,फजलपुर-मंडावली गांव-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक ए-मंडावली-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,मदर डेयरी-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन एलएनआर,ब्लॉक एच-मंडावली गांव-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन इलाकों में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  2. लक्ष्मी नगर के विश्वकर्मा पार्क के ब्लॉक-एफ में सुबह 11.11 बजे से दोपहर 2.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  3. नंद नगरी के सेवा धाम-मंडोली, ब्लॉक ई-शक्ति गार्डन इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  4. करावल नगर के ब्लॉक डी-पश्चिम करावल नगर,ब्लॉक आई-भगत सिंह कॉलोनी-करावल नगर,ब्लॉक बी-भगत सिंह कॉलोनी-करावल नगर,ब्लॉक ए-भगत सिंह कॉलोनी-करावल नगर,ब्लॉक सी-भगत सिंह कॉलोनी-करावल नगर इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  5. यमुना विहार के ब्लॉक ओ-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक एम-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक के-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक बी-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,ब्लॉक क्यू-ब्रह्म पुरी-उस्मान पुर,चौहान बांगर-जफराबाद-मौज पुर,जफराबाद-मौज पुर,जफराबाद-मौज पुर,बीएसईएस 66 केवी ग्रिड एस/स्टेशन-कम्युनिटी सेंटर यमुना विहार इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  6. चांदनी चौक के मेन बाजार चांदनी चौक-सीसगंज-चांदनी चौक, दरीबा कला-कटरा मशरू-चांदनी चौक, न्यू लाजपत राय मार्केट-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  7. वसुंधरा एन्क्लेव के पीकेटी ए3-मयूर विहार फेज III,पीकेटी बी8-मयूर विहार फेज III में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  8. करावल नगर के ए और बी ब्लॉक-सादातपुर एक्सटेंशन-सोनिया विहार, एफ ब्लॉक-सादातपुर-खजूरी, सी ब्लॉक-गांव दयालपुर-सोनिया विहार, ब्लॉक डी-सादातपुर-नेहरू विहार इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  9. यमुना विहार के ब्लॉक एन-न्यू सीलमपुरी फेज I,ब्लॉक ए-सीलमपुरी कॉलोनी,ब्लॉक जी-सीलमपुरी कॉलोनी,झुगी-न्यू सीलमपुरी फेज I इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  10. शंकर रोड के ब्लॉक_5ए-सत नगर-करोल बाग,ब्लॉक_10ए-बाल्मीकि कॉलोनी-करोल बाग,ब्लॉक_13बी-बाल्मीकि कॉलोनी-करोल बाग,ब्लॉक 4-करोल बाग,ब्लॉक 12ए-करोल बाग,ब्लॉक_1ए-रेहागर पुरा-करोल बाग इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  11. जीटी रोड के ब्लॉक ई-ओल्ड सीमापुरी-दिलशाद गार्डन,ब्लॉक एफ-ओल्ड सीमापुरी-दिलशाद गार्डन,सीमापुरी बस डिपो-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन,ब्लॉक बी-ओल्ड सीमापुरी-दिलशाद गार्डन,ब्लॉक ए-ओल्ड सीमापुरी-दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  12. नंद नगरी के ब्लॉक डी-अशोक नगर-पूर्व ज्योति नगर इलाकों में सुबह 10.11 बजे से दोपहर 1.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  13. दरियागंज के सामुदायिक केंद्र-जामा मस्जिद-चांदनी चौक, सीताराम बाजार-चांदनी चौक, चांदनी महल-चांदनी चौक, चूड़ी वाली गली-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10.11 बजे से दोपहर 1.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  14. मयूर विहार के पटपड़गंज-शशि गार्डन-मयूर विहार,ब्लॉक बी-पांडव नगर-शकरपुर,ब्लॉक ई-पांडव नगर-शकरपुर,पांडव नगर एमवीआर-शकरपुर एमवीआर इलाकों में सुबह 10.11 बजे से दोपहर 1.11 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  15. पटेल नगर के ठक्कर बापा नगर-ब्लॉक 16-देव नगर,ब्लॉक बी-पंजाबी बस्ती-आनंद पर्वत,बाबा फरीद पुरी-पंजाबी बस्ती-आनंद पर्वत इलाकों में सुबह 10.10 बजे से दोपहर 1.10 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  16. दरियागंज के चांदनी चौक के चांदनी महल इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  17. पटेल नगर के ब्लॉक_10बी-देव नगर-करोल बाग,ब्लॉक ए-पंजाबी बस्ती-आनंद पर्वत इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  18. कृष्णा नगर के ब्लॉक सी-कृष्णा नगर,ब्लॉक एफ-कृष्णा नगर,ब्लॉक डी-कृष्णा नगर,ब्लॉक ई-कृष्णा नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story