Delhi Power Cut: बाल दिवस के दिन कई घरों में छाएगा अंधेरा, लगभग 50 इलाकों में बिजली कटौती की सूचना

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: 14 नवंबर को बाल दिवस के दिन दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने प्रभावित इलाकों की लिस्ट भी शेयर की है।

Delhi Power Cut: 14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस मनाया जाएगा। दिल्ली में भी 14 नवंबर यानी बाल दिवस को लेकर खासी खुशी देखी जा रही है। वहीं इस दिन दिल्ली के 50 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने प्रभावित इलाकों की लिस्ट शेयर करते हुए बताया है कि 14 नवंबर को दिल्ली के कई इलाकों में कुछ घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक वा&ओ-शकरपुर खास, ब्लॉक एच-शकरपुर खास, ब्लॉक ए-शकरपुर खास, ब्लॉक जी-शकरपुर खास, ब्लॉक ए-शकरपुर खास, ब्लॉक आर एंड ए-शकरपुर खास, शकरपुर एक्सटेंशन-शकरपुर खास इलाकों में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बिजडली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के ब्लॉक बी-विनोद नगर पश्चिम-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन,ब्लॉक डी-विनोद नगर पश्चिम-इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • लक्ष्मी नगर के गुरु रामदास नगर-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक एफ-गुरु अंगद नगर पश्चिम-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक एफ-ललिता पार्क-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक के-जगत राम पार्क-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक बी-गुरु अंगद नगर पश्चिम-लक्ष्मी नगर इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के ब्लॉक जी-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन,ब्लॉक एफ-दिलशाद कॉलोनी-दिलशाद गार्डन इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • जीटी रोड के ब्लॉक ए-प्रताप पुरा-सीलमपुर, सुभाष पार्क एक्सटेंशन-गोरख पार्क-सीलमपुर, गोरख पार्क पश्चिम-सीलमपुर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड के ब्लॉक 21-ओल्ड राजेंद्र नगर,ब्लॉक 30-ओल्ड राजेंद्र नगर,ब्लॉक 47-ओल्ड राजेंद्र नगर,ब्लॉक 39-ओल्ड राजेंद्र नगर,ब्लॉक 38-ओल्ड राजेंद्र नगर,ब्लॉक बी-ओल्ड राजेंद्र नगर इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के जगदंबा कॉलोनी-गोकुलपुरी, बी ब्लॉक-जवाहर नगर-गोकुलपुरी, जैन कॉपमलेक्स-जौहरिपुर-गोकुलपुरी, ब्लॉक सी-शिव विहार-पीएच-1 इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • करावल नगर के चंदू नगर-सोनिया विहार, मूंगा नगर-सोनिया विहार इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के पॉकेट B7 और B6-मयूर विहार चरण III, पॉकेट B8-मयूर विहार चरण III, मयूर विहार चरण III इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • यमुना विहार के ब्लॉक टी-गौतम पुरी-उस्मान पुर, जीरो पुस्ता-उस्मान पुर इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • चांदनी चौक के गुरुद्वारा सीसगंज रोड-चांदनी चौक, लाजपत राय मार्केट-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • मयूर विहार के कोटला एक्सट-फ़ेज़ II-मयूर विहार, खिचरी पुर-फ़ेज़ II-मयूर विहार, ब्लॉक 25-त्रिलोकपुरी फेज़ II-मयूर विहार इलाकों में सुबह 10.20 बजे से दोपहर 1.20 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • नंद नगरी के ब्लॉक ए-ईस्ट गोकुल पुर,ब्लॉक बी-ईस्ट गोकुल पुर,जी.बी.एस.एस.एस स्कूल-हरदेवपुरी इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पटेल नगर के ब्लॉक बी-बलजीत नगर, शादीपुर डिपो-बलजीत नगर इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कड़कड़डूमा के ब्लॉक ए-विवेक विहार फेज II-झिलमिल कॉलोनी,झिलमिल कॉलोनी ब्लॉक ए,ब्लॉक ई-झिलमिल कॉलोनी ब्लॉक ई,ब्लॉक डी-झिलमिल कॉलोनी ब्लॉक डी इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • कृष्णा नगर के सुख विहार-स्वास्थ्य विहार-लक्ष्मी नगर, राधे श्याम पार्क एक्सटेंशन-स्वास्थ्य विहार-लक्ष्मी नगर, मौसम विहार-स्वास्थ्य विहार-लक्ष्मी नगर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • पहाड़गंज के फरी धीरज-सदर बाजार, फयाज गंज-नवाब गंज-सदर बाजार, तेली वारा-नवाब गंज-सदर बाजार इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
  • दरियागंज के चावड़ी बाजार-चांदनी चौक, ब्रिज मार्केटिंग पीकेटी लिमिटेड-चावड़ी बाजार-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story