Delhi Power Cut: दिल्ली के इन 70 इलाकों में 25 अक्टूबर को घंटों रहेगा अंधेरा, चेक कर लें शेड्यूल

X
दिल्ली में बिजली कटौती।
Delhi Power Cut: दिल्ली की बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने बिजली कटौती की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 25 तारीख को प्रभावित इलाकों के बारे में बताया गया है।
Delhi Power Cut: दिल्ली के लगभग 70 इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर लिमिटेड की तरफ से शेड्यूल जारी किया गया है। साथ ही प्रभावित इलाकों के बारे में जानकारी दी गई है। वसुंधरा एन्क्लेव, यमुना विहार, चांदनी चौक, दरियागंज, जीटी रोड, करावल नगर, कड़कड़डूमा, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार, नंद नगरी, पहाड़गंज, पटेल नगर, शंकर रोड आदि इलाकों में बिजली कटौती की सूचना है।
टाटा पावर ने जारी की लिस्ट
- बवाना के सेक्टर 3 के ब्लॉक के में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर 1 के ब्लॉक एफ में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर 4 के ब्लॉक एच में सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर 4 के ब्लॉक जी में सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर 5 के ब्लॉक ई में सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर 3 के ब्लॉक डी में सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर-1 के डी, जे और एम ब्लॉक में सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर-3 के ओ, एच और एल ब्लॉक में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर-5 के ब्लॉक आई और आई1 में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- बवाना के सेक्टर-3 के स्ट्रीट लाइट ट्रांसफॉर्मर में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- किराड़ी के अगर नगर इलाके में सुबह 10.00 बजे से शाम 2.00 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- किराड़ी के जैन नगर इलाके में सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक 6 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- किराड़ी के रमेश एन्क्लेव में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- सिविल लाइंस के फ्लैग स्टाफ रोड में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मॉडल टाउन के ब्लॉक-सी में सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2.45 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मॉडल टाउन में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मॉडल टाउन के भरोला गांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मंगोलपुरी के बेगमपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मंगोलपुरी के बेगमपुर में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मंगोलपुरी के सेक्टर-21 के पॉकेट-9 इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मोती नगर के रामा रोड के 35-36 में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नरेला के बख्तावरपुर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- पीतमपुरा के डीटीसी डिपो, पेट्रोल पंप, ऑठो फ्यूल और आसपास के इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- रोहिणी के दिल्ली एडमिन में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- रोहिणी के सेक्टर-15 इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक 5 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- सिविल लाइंस में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- नरेला के ई-812 से ई-836 तक दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक 2 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की लिस्ट
- वसुंधरा एन्क्लेव के ए और बी ब्लॉक में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- यमुना विहार के जाफराबाद और मौजपुर इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- चांदनी चौक के मुख्य बाजार-कटरा धोबी-मोरी गेट, तीस हजारी सदर बाजार-राजेंद्र मार्केट-मोरी गेट, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन-चांदनी चौक इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- दरियागंज के अन्ना नगर- डी.टी.सी. बस डिपो-आईपीजीसीएल-प्रगति मैदान, रेलवे वर्कशॉप-संजय अमर कॉलोनी-प्रगति मैदान, आईपी स्टेट-प्रगति मैदान इलाकों में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- जीटी रोड के ब्लॉक ए-प्रताप पुरा-सीलमपुर, न्यू जाफराबाद-गोरख पार्क-सीलमपुर, रोहिताश नगर-सीलमपुर, ब्लॉक बी-गोरख पार्क-सीलमपुर, गोरख पार्क पश्चिम-सीलमपुर इलाकों में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- करावल नगर के ए एवं बी ब्लॉक-सादतपुर एक्सटेंशन-सोनिया विहार, सी-ब्लॉक-सादतपुर, एफ ब्लॉक-सादतपुर-खजूरी इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- कड़कड़डूमा के इंस्टीट्यूशनल एरिया ब्लॉक बी-ऑल इंडिया डेफ एंड डंब सोसाइटी-आनंद विहार, हॉस्पिटल एरिया-इंस्टीट्यूशनल एरिया-आनंद विहार इलाकों में सुबह 10.15 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- कृष्णा नगर के राधे श्याम पार्क एक्सटेंशन-स्वास्थ्य विहार-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक ए-बलदेव पार्क पूर्व-जगतपुरी, ब्लॉक एफ-बलदेव पार्क पूर्व-जगतपुरी, ब्लॉक डी-बलदेव पार्क पूर्व-जगतपुरी, गोविंद पुरा पुराना-स्वास्थ्य विहार-लक्ष्मी नगर इलाकों में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- लक्ष्मी नगर के ब्लॉक एच-शकरपुर खास, ब्लॉक WA&ओ-शकरपुर खास, ब्लॉक WA-शकरपुर खास, ब्लॉक यू-शकरपुर खास, ब्लॉक ए-शकरपुर खास इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- लक्ष्मी नगर के औद्योगिक क्षेत्र-पटपड़गंज और औद्योगिक क्षेत्र-आनंद विहार इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- मयूर विहार के त्रिलोकपुरी फेज I-मयूर विहार, ब्लॉक 10-त्रिलोकपुरी फेज I-मयूर विहार, ब्लॉक 9-त्रिलोकपुरी फेज I-मयूर विहार में सुबह 10.20 से 1.20 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के डी.एस.आई.डी.सी. कॉम्प्लेक्स-डीटीसी डिपो-नंद नगरी, सुलभ-डीटीसी डिपो-नंद नगरी इलाकों में सुबह 10.10 से 1.10 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- पहाड़गंज के एस.आर.टी. नगर-आर्य नगर-सदर बाजार, मुल्तानी ढांडा-सदर बाजार, ब्लॉक एल-राम नगर-सदर बाजार इलाकों में सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
- पटेल नगर के ब्लॉक_5बी-देव नगर-करोल बाग, ब्लॉक_9बी-देव नगर-करोल बाग, ब्लॉक_1-देव नगर-करोल बाग, ब्लॉक_10बी-देव नगर-करोल बाग इलाकों में सुबह 10.10 से 1.10 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- शंकर रोड के ब्लॉक_12डी-कृष्णा नगर-करोल बाग, ब्लॉक_20सी-कृष्णा नगर-करोल बाग, ब्लॉक_21के-कृष्णा नगर-करोल बाग, ब्लॉक_1ए-रेहागर पुरा-करोल बाग इलाकों में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
