Delhi Power Cut: दिल्ली के 150 इलाकों में बिजली कटौती की सूचना, चेक करें लिस्ट

Delhi Power Cut, 27 September
X

दिल्ली के कई इलाकों में 27 सितंबर को रहेगी बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: दिल्ली में 4 नवंबर को 150 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की जानी है। बिजली वितरण कंपनियों ने इसकी लिस्ट भी शेयर की है।

Delhi Power Cut: दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों ने लिस्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि दिल्ली के लगभग 150 इलाकों में मंगलवार (04 नवंबर) को बिजली प्रभावित रहने वाली है। टाटा पावर लिमिटेड ने लगभग 30 प्रभावित इलाकों के बारे में जानकारी दी है। वहीं बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने लगभग 120 इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी है।

टाटा पावर लिमिटेड ने बिजली कटौती की दी जानकारी

टाटा पावर की तरफ से बताया गया है कि बवाना, नरेला, मोती नगर, सिविल लाइंस, किराड़ी, मंगोलपुरी इलाकों में कुछ घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए लिस्ट साझा की गई है।

बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने बिजली कटौती की दी जानकारी

वहीं बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की तरफ से जानकारी दी गई है कि मयूर विहार फेज-1 और 2, कड़कड़डूमा के शाहदरा, नंद नगरी के लोनी बॉर्डर, करावल नगर के सोनिया विहार, नेहरू विहार, सदतपुर खजूरी में बिजली कटौती की जाएगी। इसके अलावा मुस्तफाबाद और गोकुलपुरी में भी लगभग दो घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी।

कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर, यमुना विहार, चांदनी चौक, जीटी रोड के इंडस्ट्रियल एरिया, नंद नगरी के मंडोली और गोकुलपुर, वसुंधरा एन्क्लेव के कोंडली, शंकर रोड के करोल बाग और झंडेवालान के कई इलाके, करावल नगर के दोहरोटी, मयूर विहार के त्रिलोकपुरी और हिम्मतपुरी, नंद नगरी के हरदेव पुरी, कड़कड़डूमा के शाहदरा इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

साथ ही शंकर रोड के राजेंद्र नगर के कई इलाकों में, पहाड़गंज के सदर बाजार के इलाकों में, कृष्णा नगर के आजाद नगर में, जीटी रोड के सीलमपुर के इलाकों में, यमुना विहार के सोनिया विहार, मंडोली, गोकुलपुर समेत कई इलाकों में बिजली कटौती किए जाने की सूचना है।

बता दें कि दोनों कंपनियों की तरफ से बिजली कटौती को लेकर रोजाना डेटा साझा किया जाता है। इसके लिए लिस्ट शेयर की जाती है, जिसमें प्रभावित इलाकों की जानकारी दी जाती है। इस लिस्ट में बताया जाता है कि किस इलाके में कितने घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। प्रभावित इलाकों की लिस्ट चेक करने के लिए हमारी वेबसाइट को रोजाना बेसिस पर चेक कर जानकारी लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story