Delhi Power Cut: दिल्ली में 23, 24 और 25 जुलाई को कई इलाकों में बत्ती गुल, जानें कारण

दिल्ली में बिजली कटौती
Delhi Power Cut: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और काले बादलों का आना-जाना लगा हुआ है। इसके कारण कई इलाकों में बिजली भी बाधित हो रही है। हालांकि मौसम खराब होने और बारिश के कारण बिजली कटौती का कोई समय निश्चित नहीं है। लेकिन बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने मेंटेनेंस कारणों बिजली कटौती को लेकर सूचना दी है। इस बिजली कटौती के लिए समय पहले से निर्धारित है। आइए जानते हैं कि दिल्ली के किन इलाकों में कितने घंटे तक बिजली कटौती होनी वाली है?
23 जुलाई को इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
23 जुलाई को पटेल नगर इलाके के एस.के. ट्रांसपोर्ट-आनंद प्रभात-प्रेम नगर (नेहरू नगर) इलाके में सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
करावल नगर इलाके के ब्लॉक ए-दिलशाद मस्जिद-मुस्तफाबाद, दिलशाद मस्जिद-पुराना मुस्तफाबाद-गोकुलपुरी, शक्ति विहार-करावल नगर इलाकों में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक डेढ़ घंटे के लिए बिजली कटौती किए जाने की सूचना है।
24 जुलाई को कहां कटेगी बिजली?
24 जुलाई को पटेल नगर इलाके के ब्लॉक-टी-बलजीत नगर में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक दो घंटों के लिए बिजली काटी जाएगी।
25 जुलाई को करावल नगर में कटेगी बिजली
25 जुलाई को करावल नगर के जी ब्लॉक-भागीरथी विहार-गोकुलपुरी, ए ब्लॉक-पीकेटी 4 जीरो पुस्ता-सोनिया विहार में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक डेढ़ घंटे के लिए बिजली कटौती किए जाने की सूचना है।
22 जुलाई को मेंटेनेंस के कारण इन इलाकों में गुल रही बत्ती
बता दें कि 22 जुलाई को मेंटेनेंस के कारण नंद नगरी इलाके के ब्लॉक सी-राजीव नगर-मंडोली,ब्लॉक डी-हर्ष विहार-मंडोली,ब्लॉक ए-बैंक कॉलोनी-मंडोली में दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक बत्ती गुल रही।
पटेल नगर के ब्लॉक टी-बलजीत नगर, ब्लॉक 30-वेस्ट पटेल नगर, इलाके में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक दो घंटों के लिए बिजली कटौती की गई।
दरियागंज के गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल-जेपीएन कॉलोनी-अजमेरी गेट, ध्वस्त क्षेत्र-राउज एवेन्यू-अजमेरी गेट, सरकारी। QTRS-64 खंबा-अजमेरी गेट इलाके में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक बत्ती गुल रही।
