Delhi Power Cut: दिल्ली में 18 सितंबर को कई इलाकों में रहेगा पावर कट, देखें लिस्ट

दिल्ली में बिजली कटौती
Delhi Power Outage: दिल्ली के कई इलाकों में 18 सितंबर को बिजली कटौती रहेगी। इसको लेकर बिजली वितरण कंपनियों की ओर से लिस्ट जारी की गई है। इसके अनुसार, गुरुवार यानी 18 सितंबर को नंद नगरी, बवाना, सिविल लाइंस, किरारी के कई इलाकों में घरों में बिजली गुल रहेगी। दिल्ली में लोगों के घरों में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने इन इलाकों की लिस्ट जारी की है। बिजली कंपनियों ने बताया कि प्रिवेंटिव मेंटेनेंस और प्रोजेक्ट वर्क के कारम कुछ घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। नीचे देखें पूरी लिस्ट...
18 सितंबर को इन इलाकों में बिजली कटौती
टाटा पावर की लिस्ट के अनुसार, गुरुवार को बवाना, सिविल लाइंस, किरारी और रोहिणी समेत कई इलाकों में पावर कट रहेगा।
- बवाना के सेक्टर-3 के I ब्लॉक में सुबह 6 बजे से 9 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इसके अलावा बवाना के चांदपुर गांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे कर पावर कट रहेगा।
- सिविल लाइंस के बारात घर के कुछ हिस्सों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे कर बिजली कटौती की जाएगी।
- किरारी के कराला, वर्धमान एन्क्लेव में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे कर पावर कट रहेगा। इसके अलावा किरारी के मुबारकपुर रोड के हिस्से में दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- मॉडल टाउन के जोन-505 में एलआईजी फ्लैट्स के कुछ हिस्से में सुबह 10:30 से दोपहर 2:30 बजे तक पावर कट रहेगा।
- नरेला के न्यू सन्नोथ कॉलोनी, विशाल एंक्लेव के कुछ हिस्से में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे पर घरों में बिजली नहीं आएगी।
- रोहिणी के जोन-551 में सेक्टर-3 के कुछ हिस्सों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे बिजली कटौती रहेगी। इसके अलावा रोहिणी के विजय विहार फेज-1 में दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक पावर कट रहेगा।
- शालीमार बाग के बुराड़ी गढ़ी में 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। यहां पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे कर बिजली नहीं आएगी।
नंद नगरी इलाके में भी बिजली कटौती
बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के अनुसार, 18 सितंबर को नंद नगरी इलाके में बिजली कटौती की जाएगी। नंद नगरी के ब्लॉक ए-हर्ष विहार-मंडोली में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक पावर कट रहेगा।
बता दें कि दिल्ली में आए दिन कई इलाकों में बिजली कटौती की जाती है। बिजली वितरण कंपनियों पावर कट की लिस्ट पहले ही जारी कर देती हैं, जिससे लोगों को ज्यादा समस्या न हो।
