Delhi Power Outage: दिल्ली के 20 से ज्यादा इलाकों में कल होगी बत्ती गुल, चेक करें पावर कट का शेड्यूल

17 अक्टूबर को दिल्ली के 40 से ज्यादा इलाकों में होगी बिजली कटौती।
Delhi Power Outage: राजधानी दिल्ली में 13 अक्टूबर को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर लिमिटेड और बीएसईएस राजधानी यमुना पावर लिमिटेड की ओर से पावर कट का शेड्यूल जारी किया है। इसमें बताया गया कि मेंटेनेंस के कारण बहुत से इलाकों में 2 से 6 घंटे तक के लिए पावर कट रहेगा।
बीएसईएस राजधानी यमुना पावर लिमिटेड के अनुसार, सोमवार को लक्ष्मी नगर, करावल नगर, यमुना विहार, चांदनी चौक समेत 15 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। वहीं, टाटा पावर लिमिटेड के अनुसार, बवाना, नरेला, किराड़ी, रोहिणी समेत 10 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। नीचे चेक करें पूरी लिस्ट...
13 अक्टूबर को कहां रहेगा पावर कट?
- बवाना के जोन-521 में एच ब्लॉक सेक्टर-5 में पावर 3 घंटे के लिए पावर कट रहेगा। यहां पर सुबह सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक बिजली नहीं आएगी। इसके अलावा जोन-533 में कंझावला इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में पावर की वजह प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई गई है।
- मोती नगर के फर्नीचर मार्केट और जी ब्लॉक एक्सटेंशन में 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। यहां पर सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के कारण बिजली नहीं आएगी। इसके अलावा मोतीनगर के 54,55 रामा रोड का कुछ हिस्सों में सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक पावर कट रहेगा।
- मंगोलपुरी के ए ब्लॉक एमआईए के इलाके में प्रोजेक्ट वर्क की वजह से सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक पावर कट रहेगा। इसके अलावा पॉकेट-9, सेक्टर-21 के हिस्से में भी सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रिवेंटिव मेंटेनेंस की वजह से बिजली कटौती की जाएगी।
- नरेला के सिंघु, ताजपुर और हान और मिडपुर के कृषि क्षेत्र का इलाकों में 6 घंटे के लिए बिजली कटौती रहेगी। इन जगहों पर सुबह सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के कारण बिजली नहीं आएगी। इसके अलावा नरेला के हिरनकी गांव और हामिदपुर में 4 घंटे के लिए पावर कट रहेगा। इन इलाकों में प्रोजेक्ट वर्क के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।
- मॉडल टाउन के डी-बीएलके 500-1000 के एरिया में सुबह 10:30 से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। यहां पर पावर कट की वजह प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई जा रही है। इसके अलावा आदर्श नगर के कुछ हिस्से में भी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पावर कट रहेगा।
- शालीमार बाग के पंप हाउस इलाके में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पावर कट रहेगा। यहां पर पावर कट की वजह प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई जा रही है। इसके अलावा सिंधी कॉलोनी में प्रोजेक्ट वर्क के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- केशवपुरम के डब्ल्यूजेडपी जेजे कॉलोनी एरिया में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पावर कट रहेगा। यहां पर पावर कट की वजह प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई जा रही है।
- किराड़ी के हरि एन्क्लेव और करण विहार में 4 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। इन इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं आएगी। इसके अलावा किराड़ी के गौरव नगर में भी प्रोजेक्ट वर्क के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- रोहिणी के नॉर्थेक्स मॉल एरिया में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के कारण पावर कट रहेगा।
बीएसईएस की पावर कट की लिस्ट
बीएसईएस राजधानी यमुना पावर लिमिटेड के अनुसार, सोमवार (13 अक्टूबर) को दिल्ली के 15 से ज्यादा डिवीजन में कई घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। देखें लिस्ट...
- लक्ष्मी नगर के ब्लॉक आर एंड ए-शकरपुर खास, शकरपुर एक्सटेंशन-शकरपुर खास में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। कंपनी ने इन इलाकों में पावर कट की वजह प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई है। इसके अलावा ब्लॉक ए-गाजीपुर गांव, कला निकेतन इंटरनेशनल स्कूल-गाजीपुर गांव, डी.एस.आई.डी.सी.-गाजीपुर गांव में भी इसी समय पावर कट रहेगा।
- करावल नगर के सी-1-ब्लॉक-पुस्ता-2 और 3-सोनिया विहार में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं आएगी। इन इलाकों में हॉट प्वाइंट्स की पहचान करके उन्हें ठीक किया जाएगा।
- यमुना विहार के जाफराबाद-मौजपुर, संध्या पब्लिक स्कूल के एरिया में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के चलते बिजली कटौती की जाएगी।
- शंकर रोड के ब्लॉक 12डी-कृष्णा नगर-करोल बाग, ब्लॉक 31-कृष्णा नगर-करोल बाग में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के चलते सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक पावर कट रहेगा।
- चांदनी चौक के गुरुद्वारा साहिब लैंड, मुख्य बाजार चांदनी चौक-शीशगंज-चांदनी चौक, दरीबा काला-कटरा मशरू, न्यू लाजपत राय मार्केट, गुरुद्वारा सीस गंज रोड इलाकों में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- वसुंधरा एन्क्लेव के पॉकेट बी3-मयूर विहार फेस III, सेक्टर सी-मयूर विहार फेस III, पॉकेट 1-मयूर विहार फेस III में भी 3 घंटे के लिए बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
- करावल नगर के ब्लॉक सी-सादातपुर, एन और एम-ब्लॉक-सादातपुर एक्सटेंशन, के-ब्लॉक-सादातपुर एक्सटेंशन-सोनिया विहार में सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक पावर कट रहेगा।
- कड़कड़डूमा डिवीजन में झिलमिल कॉलोनी के प्रताप खंड, लेबर कोर्ट-शिव खंड, गोविंद खंड और झिलमिल कॉलोनी ब्लॉक ए में सुबह 10:15 से दोपहर 1:15 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- मयूर विहार I और II में ब्लॉक 10-खिचड़ीपुर पुनर्वास कॉलोनी ब्लॉक 5-खिचड़ीपुर, खिचड़ीपुर-गाजीपुर, ब्लॉक 4-खिचड़ीपुर पुनर्वास कॉलोनी-गाजीपुर, ब्लॉक 3-खिचड़ीपुर ब्लॉक 1-गाजीपुर, ब्लॉक 9-खिचड़ीपुर पुनर्वास कॉलोनी ब्लॉक 9-खिचड़ीपुर इलाके में 3 घंटे के लिए बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में सुबह 10:10 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक पावर कट रहेगा।
- दरियागंज के क्रिस्टन कॉलोनी-खबास पुरा-चांदनी चौक, पाटोदी हाउस-चांदनी चौक में सुबह 10:10 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- नंद नगरी के भी कई इलाकों में सुबह 10:10 बजे से दोपहर 1:10 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। इनमें ब्लॉक ए-कबीर नगर,ब्लॉक बी-उत्तरी छज्जूपुर,ब्लॉक एफ-उत्तरी छज्जूपुर,ब्लॉक ई-उत्तरी छज्जूपुर,ब्लॉक ए-उत्तरी छज्जूपुर,ब्लॉक सी-उत्तरी छज्जूपुर शामिल हैं।
- पहाड़गंज के मुल्तानी ढांडा-सदर बाजार, एस.आर.टी. नगर-आर्य नगर-सदर बाजार, ब्लॉक सी-अमर नगर-सदर बाजार, एमएससी-आराम नगर-सदर बाजार, इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
- चांदनी चौक के जीनत बारी-मोरी गेट, चाबी गंज-मोरी गेट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- कृष्णा नगर के कैलाश नगर,यमुना नदी-कैलाश नगर में भी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पावर कट रहेगा।
- पटेल नगर के आनंद पर्वत, सोहन सिंह के.पहाड़:पीएल में 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। यहां पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
- जीटी रोड के सुभाष पार्क-गोरख पार्क-सीलमपुर, सुभाष पार्क एक्सटेंशन-गोरख पार्क-सीलमपुर, गोरख पार्क पश्चिम-सीलमपुर इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
इनमें से लगभग सभी इलाकों में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के कारण बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनियों ने पहले ही पावर का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
