Delhi-Noida Power Cut: 12 जून को दिल्ली के 4 और नोएडा के 5 से अधिक इलाकों में कटेगी बिजली, कई घंटों तक बत्ती गुल का नोटिस

12 जून को दिल्ली के 4 और नोएडा के 5 से अधिक इलाकों में कटेगी बिजली, कई घंटों तक बत्ती गुल का नोटिस
X
Delhi-Noida Power Cut: 12 जून को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। प्रोजेक्ट वर्क के कारण किराड़ी और नरेला में और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 3 और आसपास के इलाकों में बत्ती गुल रहेगी।

Delhi-Noida Power Cut: दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच बिजली वितरण कंपनियों ने बिजली कटौती की सूचना दी है। कंपनियों ने बताया है कि प्रोजेक्ट वर्क को लेकर बिजली कटौती की जाएगी। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के किराड़ी और नरेला इलाके में बिजली कटौती की जाएगी। वहीं ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 3 और कुछ अन्य इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है।

दिल्ली के इन इलाकों में घंटों बिजली गुल

  • दिल्ली के किराड़ी इलाके के राजीव नगर में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • वहीं किराड़ी इलाके के रानी खेड़ा में भी 4 घंटों के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती करने की सूचना है।
  • दिल्ली के नरेला इलाके में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की सूचना है।

ग्रेटर नोएडा के इन इलाकों में कटोगी बिजली

  • ग्रेटर नोएडा के कासा रोयाल, संस्कृति अपार्टमेंट और एपेक्स आभा में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक 3 घंटों के लिए बत्ती गुल रहने वाली है।
  • सेक्टर-03 के पॉकेट सी और डी, सेक्टर-03 ईडब्ल्यूएस, कुछ सेक्टर-01 पंप और स्ट्रीट लाइट कनेक्शन पर शाम 3.15 बजे से 6.15 बजे तक 3 घंटों के लिए बिजली कटौती किए जाने की सूचना है।

बिजली उपभोक्ताओं से अपील

बता दें कि बिजली विभाग की तरफ से लोगों को बिजली कटौती के बारे में जानकारी दी गई है। साथ ही कंपनियों ने लोगों को सलाह दी है कि बिजली शेड्यूल को देखकर अपनी दिनचर्या का शेड्यूल बनाएं, ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। बताया गया कि मेंटेनेंस कार्यों और अपग्रेडेशन के कारण बिजली कटौती सुनिश्चित की गई है। तय किए गए समय में बिजली का काम पूरा कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story