Delhi Power Cut: 10 जून को दिल्ली के इन 11 इलाकों में कटेगी बिजली, 2 से 4 घंटे करना होगा भीषण गर्मी का सामना

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: 10 जून को दिल्ली के 11 इलाकों में बिजली कटौती की सूचना दी गई है। जानकारी के अनुसार, 2 से 4 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान मोती नगर, किराड़ी, रोहिणी, मॉडल टाउन और नरेला में कई जगहों पर बिजली सप्लाई पर बाधित रहने वाली है।

Delhi Power Cut: दिल्ली में बीते दो दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं मौसम विभाग ने कहा कि लोगों को 12 जून तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ 10 जून को बिजली कटौती की जानकारी दी गई है। इसके कारण लोगों को कुछ घंटे भीषण गर्मी में बिताने पड़ सकते हैं। 10 जून को बिजली कटौती की सूची जारी की गई है। मेंटेनेंस और प्रोजेक्ट वर्क को लेकर बिजली कटौती किए जाने की सूचना है।

इन इलाकों में घंटों कटेगी बिजली

  • मोती नगर के पेट्रोल पंप पर सुबह 7.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक 4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान मेंटेनेंस कार्य किए जाने की सूचना है।
  • किराड़ी इलाके के जैन नगर और कराला में 4-4 घंटे बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान सुबह 8 बजे से 12 बजे तक प्रोजेक्ट वर्क को लेकर कटौती होगी।
  • किराड़ी के आनंदपुरधाम कराला इलाके में प्रोजेक्ट वर्क के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती होगी।
  • दिल्ली के रोहिणी इलाके के सेक्टर-3 में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक 2 घंटे बिजली कटौती किए जाने की सूचना है।
  • रोहिणी के विजय विहार फेज-2 मेंसुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक 4 घंटों के लिए बत्ती गुल रहेगी।
  • रोहिणी के सेक्टर-1 अवंतिका में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक दो घंटे बिजली कटौती की सूचना है।
  • मॉडल टाउन के ब्लॉक-ई में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। मेंटेनेंस कार्यों के कारण बिजली कटौती की जाएगी।
  • मॉडल टाउन के ब्लॉक-ई में 2 बजे से 4 बजे तक दो घंटे बिजली नहीं आएगी।
  • नरेला के बख्तावरपुर के कृषि क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दो घंटों के लिए बत्ती गुल रहेगी।
  • नरेला इलाके के ओल्ड जीटी रोड इलाके में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक दो घंटों के लिए बत्ती गुल रहेगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story