Delhi Power Outage: दिल्ली के 10 से ज्यादा इलाकों में 9 जून को नहीं आएगी बिजली, 2 से 4 घंटे तक रहेगी समस्या

Delhi Power Cut 17 October 2025
X

17 अक्टूबर को दिल्ली के 40 से ज्यादा इलाकों में होगी बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: दिल्ली में एक तरफ गर्मी आग बरसा रही है, दूसरी तरफ बिजली कट की सूची भी सामने आ चुकी है। आगे जानिये किन इलाकों में 9 जून को लगेंगे पावर कट...

Delhi mein Bijali Katauti: देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां भीषण गर्मी आग बरसा रही है, वहीं दूसरी तरफ बिजली कटौती का सिलसिला भी जारी है। आज और कल यानी 8 और 9 जून के लिए भी बिजली कट की सूची सामने आ चुकी है। बिजली विभाग का कहना है कि ट्रांसफर चेंज, नेटवर्क अपग्रेडेशन और रिपेयर के लिए बिजली कट लगाने पड़ रहे हैं। 9 जून को भी कुछ इलाकों में 2 से 4 घंटे तक पावर कट रहेगा। आगे जानिये कौन से क्षेत्र में कितने घंटे रहेगी बिजली गुल...

इन क्षेत्रों में रहेगा पावर कट

- मोतीनगर के फेज एक के कुछ एरिया में 9 जून को सुबह 7:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक, कुल 4 घंटे बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसका कारण प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताया गया है।

- बादली के शेड नंबर 516 में भी 9 जून को सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के कारण सेक्टर-30 के कुछ हिस्से में बिजली सप्लाई दो घंटे तक ठप रहेगी।

- किराड़ी के शेड नंबर 513 भी परियोजना कार्य के चलते 9 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बर्धमान एन्क्लेव के कुछ हिस्से में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

- मॉडल टाउन के G-ब्लॉक में सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक यानी कि कुल 4 घंटे के लिए पावर सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसकी वजह प्रोजेक्ट वर्क बताया गया है।

- केशवपुरम के शांति नगर एरिया में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के चलते सुबह 10:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक पावर सप्लाई प्रभावित रहेगा।

- नरेला के हामिदपुर इलाके में सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक बिजली सप्लाई पर असर पर सकता है। इसकी वजह प्रोजेक्ट वर्क बताया गया है।

- मंगोलपुरी के F-4 एस. पुरी में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस की वजह से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पावर कट रहेगा।

- पीतमपुरा के विकास अपार्टमेंट में सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 2:40 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। कंपनी ने इसकी वजह प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई है।

- नरेला के ताजपुर इलाके में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस की वजह से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

- रोहिणी के सेक्टर-3 इंदिरा कैंप और पेट्रोल पंप के आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी।

- शालीमार बाग के संत नगर इलाके में सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक प्रोजेक्ट वर्क की वजह से पावर सप्लाई बाधित रहेगा।

- मंगोलपुरी के पॉकेट-1, सेक्टर-20 के इलाके में सुबह 11:30 से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक पावर कट रहेगा।

बिजली उपभोक्ताओं को दी ये सलाह

बिजली विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि बिजली कटौती के शेड्यूल के हिसाब से दिनचर्या शेड्यूल बना लें ताकि किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। संबंधित अधिकारियों ने कहा कि यह कार्य मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन के चलते किए जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि यह कार्य निर्धारित समय के भीतर ही पूरा किया जा रहा है। आगे भी निर्धारित समय में कार्य पूरा कर लिया जाएगा ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story