Delhi Power Cut: दिल्ली में 6-7 अक्टूबर को कई इलाकों में होगी बिजली कटौती, चेक करें लिस्ट

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में 6-7 अक्टूबर को कई इलाकों में होगी बिजली कटौती।

Delhi Power Cut: 6 और 7 अक्टूबर को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। बिजली वितरण कंपनी की ओर से इन इलाकों की लिस्ट जारी कर दी गई है। देखें लिस्ट...

Delhi Power Outage: राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 6 और 7 अक्टूबर को बिजली कटौती की जाएगी। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड ने पावर कट का शेड्यूल जारी किया है। इसमें कंपनी ने बताया कि 6 अक्टूबर को मयूर विहार फेज-1, नंद नगरी, करावल नगर, शंकर रोड समेत कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इन सभी इलाकों में बिजली कटौती के अलग-अलग कारण हैं। कंपनी के अनुसार, इन सभी इलाकों में 2 से 3 घंटे के लिए पावर कट रहेगा। नीचे देखें किन इलाकों में कितने घंटे के लिए पावर कट रहेगा...

6 अक्टूबर को कहां होगी बिजली कटौती?

बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड के अनुसार, 6 अक्टूबर को मयूर विहार फेज-1, नंद नगरी समेत कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

  • मयूर विहार फेज-1 और 2 के ब्लॉक 4-खिचरीपुर पुनर्वास कॉलोनी-गाजीपुर, ब्लॉक 5-खिचरीपुर पुनर्वास कॉलोनी-गाजीपुर, ब्लॉक 3-खिचरीपुर ब्लॉक 1-गाजीपुर, खिचरीपुर पुनर्वास कॉलोनी-खिचरीपुर-गाजीपुर के इलाकों में पावर कट रहेगा। इन इलाकों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी। कंपनी ने बताया कि जलभराव से बचने के लिए काम के चलते पावर कट रहेगा।
  • करावल नगर के ब्लॉक यू-शिव विहार इलाके में सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। यहां पर हॉट प्वाइंट्स की पहचान और उन्हें ठीक करने के लिए पावर कट रहेगा।
  • नंद नगरी के ब्लॉक एम-दुर्गा पुरी इलाके में एचटी पैनल के रिप्लेसमेंट काम के कारण कुछ घटे के लिए घरों में बत्ती गुल रहेगी। इस इलाके में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • शंकर रोड डिवीजन में करोल बाग के ब्लॉक 13ए-बाल्मीकि कॉलोनी, ब्लॉक 15ए, ब्लॉक 16 और ब्लॉक 12ए में 3 घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। इन इलाकों में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बिजली नहीं आएगी। कंपनी ने इन इलाकों में पावर की वजह फीडर पिलर रिप्लेसमेंट का काम बताया है।

7 अक्टूबर को पावर कट की लिस्ट

बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, 7 अक्टूबर को चांदनी चौक के कुछ हिस्सों में पावर कट रहेगा। चांदनी चौक के मस्जिद लाल कुआं बाजार में 2 घंटे से ज्यादा समय के लिए बिजली कटौती की जाएगी। यहां पर एलटी एसीबी की शिफ्टिंग की जाएगी, जिसके कारण कुछ घंटे के लिए बिजली गुल रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story