Delhi Power Cut: दिल्ली में 19 और 20 अगस्त को कई जगहों पर कटेगी बिजली, घंटों होगी परेशानी

दिल्ली में बिजली कटौती।
Delhi Power Cut: दिल्ली में 19 और 20 अगस्त को कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इस बारे में बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस पावर लिमिटेड ने जानकारी दी है। साथ ही कंपनी ने बिजदली कटौती से प्रभावित इलाकों की लिस्ट भी शेयर की है। कंपनी के अनुसार, 19 अगस्त को दरियागंज, कड़कड़डूमा और नंद नगरी के कई इलाकों में बिजली कटौती होगी। वहीं 20 अगस्त को कड़कड़डूमा और नंद नगरी के कई इलाके बिजली कटौती से प्रभावित रहेंगे। आइए चेक करते हैं जारी की गई लिस्ट...
19 अगस्त को दरियागंज में बिजली कटौती
बता दें कि बीएसईएस पावर लिमिटेड ने जो लिस्ट शेयर की है, उसके अनुसार, मदर डेयरी-नेताजी सुभाष मार्ग-चांदनी चौक इलाकों में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक मेंटेनेंस कारणों से बिजली कटौती होनी है।
19 अगस्त को कड़कड़डूमा के इन इलाकों में कटेगी बिजली
कड़कड़डूमा के ब्लॉक सी-सूरजमल विहार-विवेक विहार इलाके में पोल शिफ्टिंग के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच बिजली कटौती की जाएगी।
19 अगस्त को नंद नगरी के इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
19 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक ब्लॉक ए-मीट नगर, ब्लॉक ई-शक्ति गार्डन, ब्लॉक डी-ईस्ट गोकुल पुर, ब्लॉक ई-ई-ब्लॉक ईस्ट गोकुल पुर में केबल रिप्लेसमेंट वर्क के कारण बिजली कटौती किए जाने की सूचना है।
20 अगस्त को कड़कड़डूमा के इन इलाकों में कटेगी बिजली
20 अगस्त को कड़कड़डूमा के विवेक विहार ब्लॉक सी, विवेक विहार के अबुदाना इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच बिजली कटौती की जाएगी। जानकारी के अनुसार, लोगों की शिकायत पर पोल शिफ्टिंग का काम किया जाना है।
20 अगस्त को नंद नगरी के इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
20 अगस्त को नंद नगरी के ब्लॉक बी-राधा विहार-मंडोली, ब्लॉक ए-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक सी-प्रताप नगर-राधा विहार-मंडोली, ब्लॉक डी-हर्ष विहार-मंडोली, सेवा धाम-मंडोली, प्रताप नगर-राधा विहार-मंडोली में बिजली कटौती होने की सूचना है। इन इलाकों में दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक केबल बदलने और मेंटेनेंस का काम करने के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
