Delhi Power Cut: 11 जुलाई को बारिश में धोखा देगी बिजली, 28 से अधिक इलाकों में होगी कटौती

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में बत्ती गुल

Delhi Power Cut: दिल्ली में बिजली कटौती की सूचना है। 11 जुलाई को दो दर्जन से ज्यादा इलाकों में बत्ती गुल रहेगी। इसके बारे में दिल्ली की बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर ने जानकारी दी है।

Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की सूचना मिली है। 11 जुलाई को 28 से ज्यादा इलाकों में बिजली काटी जाएगी। दिल्ली की बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड और टाटा पावर ने बिजली कटौती से प्रभावित इलाकों की लिस्ट भी शेयर की है। साथ ही ये भी बताया है कि इन इलाकों में कितने घंटे तक बत्ती गुल रहने वाली है। आइए चेक करते हैं प्रभावित इलाकों की लिस्ट...

नरेला में 7 घंटे रहेगी बत्ती गुल

  • नरेला के नंगली पूना में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 7 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। ये बिजली कटौती मेंटेनेंस कारणों से किए जाने की सूचना है।
  • नरेला के PKT-13, लेबर एरिया, SEC-A1 से A4 तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती होगी। मीटरिंग वर्क के कारण ये बिजली कटौती सुनियोजित की गई है।

पीतमपुरा में कटेगी बिजली

पीतमपुरा के कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में मेंटेनेंस कारणों से दो घंटे बिजली काटी जाएगी। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ये इलाका प्रभावित रहने वाला है।

शालीमार बाग में बत्ती गुल

  • शालीमार बाग के कमल विहार इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घंटों के लिए बिजली कटौती की जाएगी। प्रोजेक्ट वर्क के कारण 2 घंटे बिजली नहीं आएगी।
  • शालीमार बाग के जगतपुरा गांव में मेंटेनेंस कारणों से सुबह 11 बजे से 3 बजे तक 4 घंटों के लिए बत्ती गुल रहने वाली है।

नंद नगरी में काटी जाएगी बिजली

नंद नगरी इलाके के सबोली कॉलोनी-मंडोली, सबोली गांव-मंडोली, ब्लॉक बी-राधा विहार-मंडोली, ब्लॉक सी-ए-3-हर्ष विहार-मंडोली, ब्लॉक डी-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक के-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक ए-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक सी-प्रताप नगर-राधा विहार-मंडोली, प्रताप नगर- राधा विहार-मंडोली, ब्लॉक बी-शक्ति गार्डन, ब्लॉक ए-ईस्ट गोकुल पुर, चरण I-शिव विहार में बिजली कटौती की जाएगी। ये बिजली कटौती 12 बजे से 2:30 बजे तक होने वाली है।

लक्ष्मी नगर के कई इलाकों में कटेगी बिजली

लक्ष्मी नगर के ब्लॉक एफ-विश्वकर्मा पार्क-लक्ष्मी नगर, ब्लॉक जे-विश्वकर्मा पार्क-लक्ष्मी नगर, विश्वकर्मा पार्क-लक्ष्मी नगर, गुरु रामदास नगर-लक्ष्मी नगर, इलाके में बिजली कटौती की जाएगी। इन इलाकों में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।

करावल नगर में बिजली कटौती

करावल नगर के सी-1 और सी-2-पुस्ता-2-सोनिया विहार में सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।

यमुना विहार में दो घंटे बत्ती गुल

यमुना विहार के ब्लॉक बी 5-यमुनापुर (गोंडा) ब्लॉक बी-यमुना विहार, ब्लॉक बी2-यमुना विहार इलाकों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली कटौती की सूचना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story