Delhi Power Cut: दिल्ली के 15 से ज्यादा इलाकों में बत्ती गुल, 6 और 7 अगस्त के लिए शेड्यूल जारी

X
दिल्ली में 6 और 7 अगस्त को बिजली कटौती
Delhi Power Cut: दिल्ली के कई इलाकों में 6 और 7 अगस्त को बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस पावर लिमिटेड ने जानकारी दी है। इसके लिए शेड्यूल भी जारी किया गया है।
Delhi Power Cut: दिल्ली की बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने 06 और 7 अगस्त 2025 के लिए बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। इसके अनुसार, दरियागंज, करावल नगर, यमुना विहार और नंद नगरी के अलग-अलग इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इस दौरान 2 से ढाई घंटे तक बिजली कटौती होने वाली है। बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने जानकारी दी है कि मेटेंनेंस कारणों, रिप्लेसमेंट के काम और नेटवर्क मेटेनेंस काम के लिए बिजली कटौती की जाएगी।
6 अगस्त को इन इलाकों में कटेगी बिजली
- दरियागंज के एलआईजी/एमआईजी रेसिडेंशियल/नॉन कॉमर्शियल एरिया-फिरोज शाह कोटला स्टेडियम-अजमेरी गेट इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तीन घंटे बिजली कटौती की जाएगी।
- वहीं करावल नगर इलाके के ब्लॉक क्यू-शिव विहार, ब्लॉक एच-शिव विहार और इसके आसपास के इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। इसके तहत सुबह साढ़े 10 बजे से 12 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
- यमुना विहार के सबोली गांव-मंडोली, गांव सबोली-सबोली कॉलोनी-मंडोली, ब्लॉक सी-ईस्ट गोकुल पुर, ब्लॉक ई-ई-ब्लॉक ईस्ट गोकुल पुर, ए ब्लॉक-दयालपुर-सोनिया विहार, ब्लॉक ए-शास्त्री पार्क-उस्मान पुर, ब्लॉक सी-शास्त्री पार्क-उस्मान पुर, ब्लॉक बी-शास्त्री पार्क-उस्मान पुर में सुबह 11 बजे से 01:15 बजे तक बिजली नहीं आएगी।
- दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एलआईजी/एमआईजी रेसिडेंशियल/नॉन कॉमर्शियल एरिया-सेवा धाम-मंडोली, ब्लॉक सी-ए-3-हर्ष विहार-मंडोली, ब्लॉक ए-ए-3-हर्ष विहार-मंडोली में बिजली कटौती की जाएगी। इसके तहत दोपहर 12 बजे से 02:30 बजे तक बिजली कटौती की सूचना दी गई है।
7 अगस्त को यहां रहेगी बत्ती गुल
- वहीं 7 अगस्त के लिए कंपनी ने जानकारी दी है कि यमुना विहार के झुगी-न्यू सिलमपुरी फेज-1 और जीरो पुस्ता-उस्मान पुर इलाके में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
- वहीं दिल्ली के नंद नगरी इलाके में ब्लॉक ए-हर्ष विहार-मंडोली में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
