Delhi Power Supply: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के इन इलाकों में कटेगी बिजली, 30 मई के लिए सूचना जारी

भीषण गर्मी के बीच दिल्ली के इन इलाकों में कटेगी बिजली, 30 मई के लिए सूचना जारी
X
Delhi Power Supply: दिल्ली के कई इलाकों में 30 मई को बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ेगा। मेंटेनेंस वर्क, प्रोजेक्ट वर्क आदि के कारण बिजली कटौती किए जाने की सूचना है।

Delhi Power Supply: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच बिजली कंपनियों ने बिजली कटौती की सूचना जारी की गई है। इस सूचना के अनुसार 30 मई को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कंपनियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली के कई इलाकों में 30 मई को रखरखाव, मीटरिंग वर्क और प्रोजेक्ट वर्क को लेकर घंटों बिजली कटौती की जाएगी।

इन इलाकों में बत्ती गुल

जानकारी के अनुसार, 30 मई को नरेला, बवाना, मंगोलपुरी, जनकपुरी, नजफगढ़, हौजखास और रोहिणी के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

  • हौजखास के गौतम नगर में 11 बजे से 2 बजे तक मेंटेनेंस को लेकर बिजली कटौती की जाएगी।
  • नजफगढ़ में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक धरमपुरा नजफगढ़ में बिजली कटौती की जाएगी।
  • जनकपुरी इलाके के हरि नगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर नंबर 2 में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
  • दिल्ली के नरेला इलाके के पॉकेट-1 में मेंटेनेंस वर्क को लेकर सुबह 8.30 बजे से सुबह 10.30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी।
  • मंगोलपुरी इलाके के पॉकेट-13, सेक्टर 20 में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटौती का सामना करना होगा। वहीं पॉकेट-10, सेक्टर 21 में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली कटेगी।
  • रोहिणी इलाके के सेक्टर 3 में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बत्ती गुल रहेगी।
  • वहीं दिल्ली के बवाना इलाके के औचंडी गांव में प्रोजेक्ट वर्क को लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी।
  • बवाना इलाके के पीठ खुर्द गांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस वर्क को लेकर बिजली कटौती होगी।
  • बवाना इलाके के बवाना स्ट्रीट लाइट पर मीटरिंग वर्क को लेकर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बत्ती गुल रहेगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story