Delhi Power Cut: 8 और 9 जुलाई को 15 से ज्यादा इलाकों में होगी बिजली कटौती, घंटों झेलनी पड़ेगी गर्मी की मार

दिल्ली में बिजली कटौती।
Delhi Power Outage: दिल्ली में कहीं झमाझम बारिश तो कहीं गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। दोनों ही हालातों में घरों में बिजली होना अति आवश्यक है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने भी 8 और 9 जुलाई के लिए 16 से ज्यादा इलाकों में भी बिजली कटौती की सूचना दी है। आइए चेक करें लिस्ट, कहीं आपका इलाका भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं है।
8 जुलाई को इन इलाकों में बत्ती गुल
8 जुलाई को दिल्ली के नंद नगरी इलाके के सबोली कॉलोनी-मंडोली, सबोली गांव-मंडोली, ब्लॉक बी-राधा विहार-मंडोली, ब्लॉक सी-ए-3-हर्ष विहार-मंडोली, ब्लॉक डी-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक के-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक ए-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक सी-प्रताप नगर-राधा विहार-मंडोली, सेवा धाम-मंडोली, प्रताप नगर- राधा विहार-मंडोली, ब्लॉक बी-शक्ति गार्डन, ब्लॉक ए-ईस्ट गोकुल पुर में बिजली कटौती की जाएगी। इसके लिए दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे के बीच बिजली कटौती की जाएगी।
9 जुलाई को इन इलाकों में नहीं आएगी बिजली
9 जुलाई को दिल्ली के करावल नगर के गोकुलपुरी इलाके के चमन पार्क के बी ब्लॉक में बिजली कटौती की जाएगी। कंपनी ने लिस्ट जारी कर जानकारी दी है कि मेंटेनेंस कारणों से सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच बिजली कटौती की जाएगी।
7 जुलाई को इन इलाकों में हुई थी बिजली कटौती
7 जुलाई को दिल्ली के नंद नगरी के सबोली कॉलोनी-मंडोली, गांव सबोली-सबोली कॉलोनी-मंडोली इलाके में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक बिजली कटौती हुई। लोड बैलेंसिंग के कारण ये बिजली कटौती सुनियोजित की गई।
वहीं दिल्ली के करावल नगर के ब्लॉक बी-हरिजन बस्ती-करावल नगर में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक बिजली नहीं रही। कंपनी ने सूचित किया था कि ये बिजली कटौती मेंटेनेंस कारणों से होगी।