Delhi Power Cut: 5 जुलाई को दिल्ली के इन 10 इलाकों में पसरेगा अंधेरा, घरों में घंटों गुल रहेगी बिजली

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में बिजली कटौती    

Delhi Power Outage: दिल्ली की बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने सूचित किया है कि 5 जुलाई को दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी।

Delhi Power Cut and Electricity Outage: दिल्ली के लोगों को मानसून आने के कारण थोड़ी राहत तो मिल रही है और अलग अलग-इलाकों में बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है लेकिन बिजली कटौती के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, 5 जुलाई के लिए बिजली कटौती की जानकारी मिली है।

बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड ने बिजली कटौती के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि 5 जुलाई 2025 को दिल्ली के कई इलाकों में घंटों बत्ती गुल रहेगी। इस लिस्ट में नंद नगरी और यमुना विहार के इलाके शामिल होंगे।

नंद नगरी के इन इलाकों में कटेगी बिजली

नंद नगरी के सबोली एक्सटेंशन-मंडोली, सबोली गांव-मंडोली, ब्लॉक डी-गांव सबोली-मंडोली, ब्लॉक ए-गांव सबोली-मंडोली, गांव सबोली-सबोली कॉलोनी-मंडोली, ब्लॉक डी-ईस्ट गोकुल पुर इलाकों में बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ेगा। इन इलाकों में बिजली कटौती का समय दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। खराब केबल को बदलने के लिए ये बिजली कटौती की जा रही है। कंपनी ने इस बिजली कटौती के लिए पहले से ही सूचना दे दी है।

यमुना विहार के इन इलाकों में होगी बिजली कटौती

यमुना विहार के ब्लॉक जे-करतार नगर-घोंडा, गमरी-घोंडा, ब्लॉक सी-जय प्रकाश नगर-घोंडा, इलाकों में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। ये बिजली कटौती सुनियोजित है।

4 जुलाई को दिल्ली के कई इलाकों में हुई बिजली कटौती

  • 4 जुलाई को दिल्ली के नंदनगरी इलाके के सबोली एक्सटेंशन -मंडोली, ब्लॉक ए-मंडोली एक्सटेंशन, मंडोली एक्सटेंशन- 2, ब्लॉक सी-राजीव नगर-मंडोली, कब्रिस्तान-सुशीला गार्डन-मंडोली में बिजली कटौती की गई।
  • वसुंधरा एन्क्लेव के अपार्टमेंट-वसुंधरा एन्क्लेव वीएसई में तीन घंटे बिजली कटौती की गई।
  • यमुना विहार के घोंडा पट्टी चौहान, जाफराबाद-मौज पुर, ब्लॉक सी-घोंडा, मौज पुर कॉम्प्लेक्स 1, उत्तरी घोंडा इलाकों में बिजली कटौती की गई।
  • इसके अलावा मयूर विहार-1 और 2 में पांडव नगर एमवीआर-शकरपुर एमवीआर, ब्लॉक एफ-पांडव नगर-शकरपुर, ब्लॉक ई-पांडव नगर-शकरपुर, पटपड़गंज-शशिगार्डन-मयूर विहार में बिजली कटौती की गई।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story