Delhi Power Cut: दिल्ली में 26 जुलाई को 22 इलाकों में बिजली कटौती, चेक करें पूरी लिस्ट

Delhi Power Cut
X

दिल्ली में बिजली कटौती। 

Delhi Power Outage: दिल्ली में शनिवार (26 जुलाई) को कई इलाकों में 6 घंटे के लिए बिजली कटौती रहेगी। इसको लेकर बिजली वितरण कंपनी ने जानकारी दी है। देखें पूरी लिस्ट...

Delhi Power Cut: दिल्ली में आए दिन कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। कभी खराब मौसम की वजह से, तो कभी मेंटेनेंस काम के चलते शटडाउन लिया जाता है। ऐसे में लोगों को काफी समस्या झेलनी पड़ती है। वहीं, अगर बिना सूचना के ही कई घंटों के लिए अचानक बिजली कट जाए, तो परेशानी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में बिजली वितरण कंपनियां पहले ही लिस्ट जारी करके पावर कट की जानकारी दे देते हैं, जिससे लोगों को कम परेशानी हो और वे बैकअप तैयार रख सकें।

बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में 26 जुलाई को बिजली कटौती होगी। इनमें बवाना, नरेला और शालीमार बाग जैसे इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में 6 घंटे के लिए बिजली नहीं आएगी। नीचे देखें कहां पर कितनी कटौती होगी...

बवाना के इन इलाकों में कटेगी बिजली

टाटा पावर के मुताबिक, 26 जुलाई को बवाना के कई इलाकों में प्रोजेक्ट वर्क की वजह से 6 घंटे के लिए पावर कट रहेगा। इनमें बवाना के सेक्टर-2 के ब्लाक-G में सुबह 8:30 से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। सेक्टर-5 के ब्लाक-B में सुबह 9:30 से दोपहर 3:30 बजे तक बिजली कटेगी। वहीं, सेक्टर-1 का ब्लॉक-C, सेक्टर-2 ब्लॉक- F और G में सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक पावर कट लगेगा।

इसके अलावा बवाना सेक्टर-4 के ब्लॉक-E में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के कारण 6 घंटे के लिए बिजली कटौती रहेगी। यहां पर भी सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक पावर कट रहेगा। इसी तरह बवाना के सेक्टर-2 के I,J और K ब्लॉक, सेक्टर-3 के C ब्लॉक में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बिजली कटेगी।

इसके अलावा सेक्टर-5 के D ब्लॉक, सेक्टर-5 के I ब्लॉक में सुबह 11:30 से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। इसकी वजह प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई गई है। वहीं, सेक्टर-1 के M ब्लॉक में प्रोजेक्ट वर्क के कारण दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक पावर कट रहेगा।

नरेला के किन इलाकों में बिजली कटौती?

26 जुलाई को नरेला के सेक्टर-D,E,F और H के कुछ इलाकों में 6 घंटे के लिए बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के कारण सुबह सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक पावर कट रहेगा। इसी तरह नरेला के सेक्टर-C, सेक्टर-H और J, सेक्टर-L, सेक्टर- K, J, G सेक्टर-A और B के इलाकों में सुबह 10:30 से दोपहर 4 बजे कर पावर कट रहेगा। इन इलाकों में बिजली कटौती की वजह प्रोजेक्ट वर्क बताई जा रही है।

इसी तरह मुख्य नरेला मार्केट, पीएचसी अस्पताल, लामपुर मोड़, मीर सिंह मार्केट के हिस्सों में प्रिवेंटिव मेंटेनेंस के कारण सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती की समस्या झेलनी पड़ेगी।

शालीमार बाग में भी कटेगी बिजली

शालीमार बाग के संत नगर इलाके में 26 जुलाई को 2 घंटे के लिए बिजली कटौती रहेगी। यहां पर प्रोजेक्ट वर्क के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली कटेगी।

मंगोलपुरी में इन इलाकों में बिजली कटौती

26 जुलाई को मंगोलपुरी के कुछ इलाकों में 4 घंटे के लिए बिजली कटौती रहेगी। मंगोलपुरी के P और Q ब्लॉक और सेक्टर-22 के हिस्सों में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक पावर कट रहेगा। इसके पीछे की वजह भी प्रिवेंटिव मेंटेनेंस बताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story