Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में घुला जहर...जहांगीरपुरी में 400 पार AQI, NCR में क्या हाल?

दिल्ली के जहांगीरपुरी में 400 के पार एक्यूआई।
Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में लोगों को प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 309 दर्ज किया गया, जो कि बेहद खराब कैटेगरी में आता है। हालांकि यह सोमवार के एक्यूआई से थोड़ा बेहतर है। सोमवार को सुबह 8 बजे एक्यूआई 316 दर्ज किया गया था। हालांकि शहर के कई हिस्सों में प्रदूषण से हालात गंभीर स्थिति में पहुंच गए हैं।
मंगलवार सुबह दिल्ली के वजीरपुर और जहांगीरपुरी इलाके में गंभीर कैटेगरी में यानी 400 के पार दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के अनुसार, वजीरपुर में एक्यूआई 403 और जहांगीरपुरी में 402 दर्ज किया गया है। नीचे देखें अन्य इलाकों में एक्यूआई का लेवल...
इन इलाकों में हवा बेहद खराब
दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है। सीपीसीबी के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 392 और आईटीओ में 347 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब एयर क्वालिटी की कैटेगरी में आते हैं। इसके अलावा एम्स के आसपास के इलाकों में एक्यूआई 297 और अक्षरधाम में 392 दर्ज किया गया।
#WATCH | Delhi: Visuals around Anand Vihar this morning. AQI around the area is 392, categorised as 'Very Poor' by the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/m0w6MI2hkZ
— ANI (@ANI) November 4, 2025
वहीं, दिल्ली के लोधी रोड पर एक्यूआई 153 रिकॉर्ड हुआ। वहां पर लगातार ट्रक के जरिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, चांदनी चौक में एक्यूआई 347, नरेला में 388, पंजाबी में 360, मुंडका में 345, नेहरू नगर में 323 और दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास 192 दर्ज किया गया है। प्रदूषण को कम करने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
#WATCH | Delhi: To mitigate pollution, water being sprinkled with the help of an NDMC (New Delhi Municipal Council) vehicle in the area around Lodhi Road.
— ANI (@ANI) November 4, 2025
AQI around the area is 153, categorised as 'Moderate' by the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/6fgB2dMi9V
नोएडा गाजियाबाद में क्या हाल?
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा में भी में वायु गुणवत्ता बेहद खराब कैटेगरी में दर्ज की गई। गाजियाबाद में मंगलवार को एक्यूआई 334 दर्ज किया गया। वहीं, गाजियाबाद के लोनी निगरानी केंद्र पर एक्यूआई 420 दर्ज किया गया, जो गंभीर कैटेगरी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 7 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 339 और नोएडा में 342 दर्ज किया गया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
