Delhi Pollution: दिल्लीवालों का प्रदूषण से घुटा दम...कई इलाकों में हवा 'बेहद खराब', देखें AQI

Delhi Pollution, AQI, Delhi Air Quality
X

दिल्ली में प्रदूषण से घुटा लोगों का दम।

Delhi Pollution: दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया। आनंद विहार में एक्यूआई 332 और बवाना में 366 दर्ज हुआ। देखें अन्य इलाकों में क्या हाल...

Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में सर्दी के मौसम के साथ ही प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली की हवा बेहद खराब कैटेगरी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार सुबह 8 बजे राजधानी का औसत एक्यूआई 312 दर्ज किया गया। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 271 दर्ज किया गया था, जो खराब एयर क्वालिटी की कैटेगरी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब कैटेगरी में यानी 300 के पार दर्ज किया गया। आनंद विहार में एक्यूआई 332, बवाना में 366 और चांदनी चौक में 354 दर्ज हुआ। देखें अन्य इलाकों में एक्यूआई लेवल...

इन इलाकों में 300 के पार एक्यूआई

शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण मॉनिटरिंग स्टेशन ने 300 से ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया। अशोक विहार में एक्यूआई 332, बुराड़ी क्रॉसिंग पर 345, द्वारका सेक्टर-8 में 310, आईटीओ में 337, जहांगीरपुरी में 342, मुंडका में 335, ओखला फेज-2 में 307, नरेला में 335, पंजाबी बाग में 343, आरके पुरम में 321, रोहिणी में 336, सोनिया विहार में 326 और अलीपुर में 316 दर्ज किया गया। ये सभी इलाके बेहद खराब एयर क्वालिटी में हैं।

सीपीसीबी के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली के धौला कुआं इलाके में एक्यूआई 266 दर्ज किया गया। इसके अलावा अक्षरधाम के आसपास एक्यूआई 329, एम्स और सफदरजंग के आसपास 222 और कर्तव्य पथ पर 297 दर्ज किया गया।

इसके अलावा आया नगर में एक्यूआई 261, आईजीआई एयरपोर्ट पर 259, जेएलएन स्टेडियम में 296, लोधी रोड पर 224 और नजफगढ़ में 265 दर्ज किया गया।

दिल्ली में आज कैसा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम है। वहीं, सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 67 फीसदी रही। आईएमडी के मुताबिक, आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। दिन भर हल्का कोहरा छाया रह सकता है, जिससे शहर में कई हिस्सों में विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story