Delhi Pollution: दिल्ली में 9 दिन बाद सुधरी हवा, क्या फिर बढ़ेगा पॉल्यूशन? देखें आज कितना AQI

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बिगड़ा।
Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली की हवा में कई दिनों बाद सुधार देखने को मिला है। मंगलवार को 9 दिनों के बाद दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 के नीचे आ गया। हालांकि शहर की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है। यह मामूली राहत सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए है, क्योंकि आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की संभावना है। बुधवार को भी दिल्ली का एक्यूआई खराब कैटेगरी में दर्ज किया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 269 दर्ज किया गया, जबकि कई इलाकों में एक्यूआई 300 से ज्यादा दर्ज किया गया। शहर के कई इलाकों में सुबह धुंध की परत छाई रही।
दिल्ली में कहां-कितना एक्यूआई?
9 दिसंबर की सुबह दिल्ली की औसत एक्यूआई 292 दर्ज किया था, जबकि शाम 4 बजे एक्यूआई 282 पर आग गया था। इससे पता चलता है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के जहांगीरपु में एक्यूआई 313 दर्ज किया गया।
इसके अलावा वजीरपुर में एक्यूआई 305, विवेक विहार में 306 दर्ज हुआ। वहीं, अक्षरधाम इलाके में एक्यूआई 298, इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास 225, गाजीपुर इलाके में 298, आनंद विहार में 298, चांदनी चौक में 281, पंजाबी बाग में 279, आरकेपुरम में 283 और आईआईटी दिल्ली में 218 दर्ज किया गया है।
#WATCH | Delhi | Visuals from the Akshardham area this morning as a layer of toxic smog blankets the city.
— ANI (@ANI) December 10, 2025
AQI (Air Quality Index) around the area is 298, categorised as 'Poor', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/CQZQvjX7FJ
एनसीआर के शहरों में क्या हाल?
- ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई- 240
- नोएडा में एक्यूआई- 277
- गाजियाबाद में एक्यूआई- 275
- गुरुग्राम में एक्यूआई- 260
- फरीदाबाद में एक्यूआई- 195
दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ जंग
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ जंग जारी है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए हर उचित कदम उठा रही है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि शहर के रिंग रोड की सफाई के लिए सैकड़ों स्प्रिंकलर का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से सड़कों की सफाई की जा रही है, जिससे धूल और प्रदूषण को कम किया जा सके।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
