Delhi AQI Today: दिल्ली के प्रदूषण में मामूली सुधार...300 के नीचे आया एक्यूआई, देखें सभी इलाकों का हाल

दिल्ली के प्रदूषण में मामूली सुधार।
Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार सुबह 8 बजे को दिल्ली का औसत एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 268 दर्ज किया गया। यह खराब कैटेगरी में आता है। वहीं, इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 352 दर्ज हुआ था।
इससे पता चलता है कि राजधानी में प्रदूषण में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन अभी भी कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है। बीते दिनों की तुलना में शुक्रवार को आसमान थोड़ा साफ दिखाई दिया। सीपीसीबी के अनुसार, 31 अक्टूबर की सुबह शहर के कई प्रमुख मॉनिटर स्टेशनों ने भी एयर क्वालिटी में सुधार दर्ज किया।
इन इलाकों में 300 के नीचे एक्यूआई
न्यूज एजेंसी के अनुसार, शुक्रवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 से नीचे दर्ज किया गया। दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 282 दर्ज हुई, जो खराब एयर क्वालिटी की कैटेगरी में आते हैं। इसके अलावा आया नगर में एक्यूआई 237, बुराड़ी क्रॉसिंग पर 249, आईटीओ में 280, डीटीयू में 206, आईजीआई एयरपोर्ट पर 211, इहबास दिलशाद गार्डन में 284, जेएलएन स्टेडियम में 255, द्वारका सेक्टर-8 में 288, नेहरू नगर में 270, ओखला फेज-2 में 255, पटपड़गंज में 256 और पंजाबी बाग में 293 दर्ज किया गया। वहीं, अक्षरधाम में एक्यूआई 269 और इंडिया गेट के आसपास से 218 दर्ज किया गया।
#WATCH | Delhi | Visuals from India Gate as AQI touches 218 in the 'poor' category in the area according to CPCB. pic.twitter.com/oMuqXM28Ib
— ANI (@ANI) October 31, 2025
किन इलाकों में हवा बेहद खराब?
दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार को हवा बेहद खराब कैटेगरी में भी दर्ज की गई। सीपीसीबी के अनुसार, अशोक विहार में एक्यूआई 328, बवाना में 349, अलीपुर में 303, मुंडका में 317, जहांगीरपुरी में 312, नरेला में 316, नजफगढ़ में 310, आरके पुरम में 305, सिरीफोर्ट में 318, वजीरपुर में 355 और रोहिणी में 323 दर्ज किया गया।
वहीं, कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में भी दर्ज हुई। शुक्रवार सुबह 8 बजे चांदनी चौक पर एक्यूआई 194, सीआरआरआई मथुरा रोड पर 198 और लोधी रोड पर 199 दर्ज किया गया। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को आनंद विहार में एक्यूआई 408 और विवेक विहार में 415 दर्ज किया गया था, जो गंभीर कैटेगरी में आता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
