Delhi Pollution: दिल्ली में सांस लेना 'दूभर', कई इलाकों में AQI 400 पार

Delhi Pollution
X

दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग की चादर।

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 से पार पहुंच चुका है। वहीं अब मौसम भी करवट लेने वाला है। सर्दी बढ़ने के आसार हैं।

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार रहा। वहीं कई इलाकों में एक्यूआई 400 से ऊपर यानी 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में सुबह और शाम के वक्त पलूशन की समस्या और गहरी हो सकती है।

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली का सूचकांक अति खराब श्रेणी में पहुंच गया है। शनिवार को एक्यूआई 361 दर्ज किया गया। वहीं शुक्रवार को एक्यूआई 322 अंक पर रहा था। 24 घंटे के दौरान इसमें 39 अंकों की तेज बढ़ोतरी हुई। वहीं शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में लगभग 5 बजे एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में होता है।

अलीपुर, बवाना, बुराड़ी क्रासिंग, आईटीओ, जहांगीरपुरी, नरेला, नेहरू नगर, रोहिणी, विवेक विहार और वजीरपुर जैसे इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रहा। गौरतलब है कि 14 अक्टूबर के बाद से ही दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराब या अति खराब श्रेणी में चल रही है। वहीं अब कई इलाकों में हवा का स्तर 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है।

वहीं बीते कई दिनों से शाम के समय ठंडी हवा चलने के कारण मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले दिनों में ठंड काफी ज्यादा बढ़ सकती है। वहीं 14 नवंबर के बाद दिल्ली में सुबह के वक्त धुंध छाए रहने का अनुमान है। तापमान गिरने और ठंड बढ़ने की वजह से इस हफ्ते दिल्ली में धुंध देखी जा सकती है। हालांकि दोपहर के वक्त हवा की रफ्तार अधिक होने से धुंध छंट सकती है। कहा जा रहा है आने वाले हफ्ते में टंड के साथ ही धुंध बढ़ सकता है। इसके कारण प्रदूषण स्तर भी बढ़ सकता है।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि वे घर से निकलते समय मास्क लगाकर निकलें। बच्चों और बड़ों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलमे की सलाह दी गई है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अगर हो सके, तो 3 महीने के लिए दिल्ली से बाहर चले जाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story