Delhi Pollution: प्रदूषण पर प्रवेश वर्मा ने पोथियों से 'अरविंद केजरीवाल' पर साधा निशाना, कहा- AAP ने 11 साल से...
दिल्ली के प्रदूषण को लेकर प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना।
Delhi Pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा गंभीर होता जा रहा है। प्रदूषण के मुद्दे ने राजनीतिक रूप भी ले लिया है। ऐसे में विपक्षी पार्टियां सरकार पर निशाना साधने से पीछे नहीं हट रही हैं। संसद में प्रदूषण को लेकर पार्टियां एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं। प्रदूषण संकट के बीच आक्रामक आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीत दिन सरकार की आलोचना की थी। अब इस कड़ी में दिल्ली सरकार ने पलटवार किया है।
दिल्ली सरकार में PWD मंत्री प्रवेश वर्मा आज 18 दिसंबर गुरुवार को पोथियों का ढेर लेकर मीडिया के सामने पेश हुए। उस दौरान प्रवेश वर्मा ने पोथियों के माध्यम से बताया कि अरविंद केजरीवाल की सरकार 11 सालों से क्या-क्या काम नहीं किया है, जिसके चलते आज प्रदूषण को लेकर हालात खराब हो गए हैं। प्रवेश वर्मा ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार केजरीवाल के अधूरे काम को पूरा करने में लगी हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने 9 महीनों में PWD के तहत आने वाली सड़कों 65 हजार गड्ढों को भरा है।
AAP सरकार ने धोखा दिया- प्रवेश वर्मा
मीडिया से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि, 'आज संसद में प्रदूषण पर चर्चा हो रही है, पोथियों दिखाते हुए उन्होंने कहा कि ये जो आप सामने देख रहे हैं ये वो सारे काम हैं जो प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए किसी सरकार को करना चाहिए थे। चाहें वो कूड़ों के पहाड़ हटाने हों, फुटपाथ की मरम्मत हो, ई-कचड़ा, यमुना की सफाई, सड़कों की सफाई आदि हो। ये सारे काम AAP की सरकार को 11 साल में करने चाहिए थे।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि AAP की सरकार ने इनमें से आधे काम भी कर दिए होते तो हम आज दूसरे काम कर रहे होते। लेकिन अरविंद केजरीवाल और AAP की सरकार ने पिछले 11 सालों में एक भी काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पिछले 9 महीने से है।,
20 फरवरी 2025 के अगले दिन से ही दिल्ली की मुख्यमंत्री और सारे मंत्री दिल्ली की सड़कों पर उतर गए। हर कार्यक्रम में सरकार ने सफलता हासिल की है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदूषण कोई एक साल में पैदा हुई समस्या नहीं है, सालों से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, अगर अरविंद केजरीवाल ने थोड़ा सा भी काम कर दिया होता तो हमें बाकी का बचा हुआ काम करना होता लेकिन दुर्भाग्य ये रहा है कि अरविंद केजरिवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है।'
#WATCH | On air pollution in Delhi NCR, Delhi minister Parvesh Verma says, "Today in Parliament, there is a discussion on air pollution. What you see in front of you are all the tasks any government should have completed to rid us of pollution. Whether it's removing mountains of… pic.twitter.com/YNNiIu6xBN
— Argus News (@ArgusNews_in) December 18, 2025
AAP नेताओं ने किया था प्रदर्शन
बता दें कि 16 दिसंबर को AAP नेता सौरभ भारद्वाज के नेतृत्व में पार्टी के तमाम नेताओं ने थाली-चम्मच बजाकर प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान आप नेताओं ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने पॉल्यूशन को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है। प्रदर्शन के दौरान आप नेताओं ने 'पॉल्यूशन तुझको जाना होगा और आई-आई AQI' के नारे भी लगाए थे। इस विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
