Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ MCD का एक्शन, GRAP-4 नियम तोड़ने वालों पर लगाया जुर्माना

Delhi News Hindi
X

दिल्ली MCD ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ की कार्रवाई। 

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ MCD ने सख्त कदम उठाते हुए नियमों तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया है।

Delhi Pollution: दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता और बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए MCD ने कड़ा कदम उठाया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के निर्देशों के बाद नगर निगम द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-IV) का उल्लंघ करने वालों के खिलाफ तेज कार्रवाई की गई है। ग्रेप-4 के तहत निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर पूरी तरह रोक होने के बावजूद नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना लगाया गया है।

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान IV के नियमों को तोड़ने पर नगर निगम ने पिछले 1 सप्ताह में 33.95 लाख रुपए के चालान काटे गए हैं। ग्रेप IV अवधि के दौरान दिल्ली में निर्माण और तोड़फोड़ की सभी कार्यों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, इसके बावजूद लोगों ने नियमों का पालन नहीं किया और उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए गए हैं।

नियमों पालन सुनिश्चित करने के लिए निगम की प्रवर्तन टीम द्वारा सभी ज़ोन में नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान 1,792 निर्माण स्थलों का भौतिक वेरिफिकेशन किया है, वहीं नियमों का उल्लंघन करने पर 771 चालान काटे गए हैं। पिछले महीने यानी नवंबर में निर्माण प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर 900 से ज्यादा चालान काटे गए थे, जिनका कुल पैसा 1.5 करोड़ रुपए है।

बिल्डर पर 5 लाख रुपए का जुर्माना

दिल्ली नगर निगम ने द्वारका सेक्टर 19B में एक बिल्डर पर 5 लाख रुपए का भारी चालान किया है। इसके साथ ही दूसरे निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण उपायों को लागू न करने पर भी जुर्माना लगाया गया है। निगम का कहना है कि प्रदूषण फैलाने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

निगम ने ग्रेप अवधि के दौरान उल्लंघनों पर जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया है। निगम ने नागरिकों से ग्रेप IV दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। निगम का कहना है कि स्वास्थ्य की रक्षा और शहर की हवा की गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story