Delhi Pollution: दिल्ली में ठंड के साथ बढ़ेगा प्रदूषण... कई इलाकों में बढ़ा AQI, IMD ने दिया अपडेट

दिल्ली में सर्दी के साथ प्रदूषण बढ़ने की संभावना।
Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाओं के साथ सर्दी बढ़ने लगी है। जैसे-जैसे सर्दी का मौसम बढ़ेगा, वैसे ही प्रदूषण में बढ़ोतरी होने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खराब दर्ज की गई। सुबह 8 बजे शहर का ओवरऑल एक्यूआई 355 रहा। सीपीसीबी के मुताबिक, दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में लगे पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशनों ने 350 से ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया है।
शनिवार सुबह इंडिया गेट के आसपास एक्यूआई 322, पालम क्षेत्र में 320 दर्ज हुआ, जबकि धौला कुआं में 269 दर्ज किया गया। वहीं, सुबह 9 बजे के आंकड़ों के अनुसार, बवाना में एक्यूआई 403, आईटीओ में 373, मुंडका में 375, वजीरपुर में 381 और पूसा रोड पर 359 तक पहुंच गया। इन इलाकों में खुले में सांस लेना भी स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है।
मौसम विभाग ने दिया अपडेट
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने भी अपडेट जारी किया है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि अगले 6-7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में रात के समय तापमान 2-5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है। सर्दी के मौसम में ठंड और धीमी हवा के कारण प्रदूषक तत्व नीचे ही फंस जाएंगे।
इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगा। एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलने से बचें। अगर बाहर निकलें, तो एम-95 या एन-99 मास्क जरूर लगाएं। इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं।
#WATCH | Delhi: Visuals of toxic smog from the India Gate area; AQI here is in the 'Very Poor' category at 322, as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/PXqel8ELfA
— ANI (@ANI) November 8, 2025
बीजेपी ने शुरू की एंटी-पॉल्यूशन ड्राइव
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बहुत से लोगों को ज्यादा प्रदूषित इलाकों में सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। इसके अलावा बहुत से लोग आंखों में जलन की भी शिकायत कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी ने एंटी-पॉल्यूशन ड्राइव शुरू की है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी और धार्मिक नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने दिल्ली में प्रदूषण विरोधी अभियान की शुरुआत की।
#WATCH | Delhi: BJP National General Secretary Arun Singh, BJP MP Ramvir Singh Bidhuri, and religious leader Acharya Pramod Krishnan launched the Anti-Pollution Drive in Delhi. pic.twitter.com/pHrRXcGDnV
— ANI (@ANI) November 8, 2025
इस दौरान बीजेपी नेताओं ने जनता से अपील की कि वे प्रदूषण की रोकथाम में सक्रिय भागीदारी निभाएं। बीजेपी सांसद रामवीर सिंह ने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार अभी-अभी सत्ता में आई है। बीजेपी सरकार ने राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता की सरकार के तहत विभिन्न एजेंसियों, जैसे कि पीडब्ल्यूडी, एमसीडी और एनडीएमसी, को दिल्ली की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
