Delhi Pollution: दिल्ली की हवा अभी भी 'खराब'...कुछ जगहों पर AQI में सुधार, देखें कहां-क्या हाल?

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'खराब'।
Delhi AQI Today: राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अभी भी खराब कैटेगरी में बनी हुई है। नवंबर महीने के पहले दिन दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 245 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, 1 नवंबर की सुबह 8 बजे शहर के कई निगरानी सेंटरों पर खराब एक्यूआई दर्ज हुआ। इसके अलावा कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता मध्यम कैटेगरी में भी आ गई है।
सीपीसीबी के आंकड़ों की मानें, तो बीते 2-3 दिनों में दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार देखने को मिला है। शनिवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 298, अशोक विहार में 287 और आईटीओ में 275 दर्ज किया। इन सभी इलाकों में हवा का स्तर खराब कैटेगरी में रहा।
इन जगहों पर हवा खराब
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, शनिवार सुबह चांदनी चौक पर एक्यूआई 299 दर्ज किया गया। इसके अलावा द्वारका सेक्टर-8 में एक्यूआई 260, जहांगीरपुरी में 300, अलीपुर में 258, बुराड़ी क्रॉसिंग पर 264, मुंडका में 259, नजफगढ़ में 214, नरेला में 283, ओखला फेज-2 में 248 मंदिर मार्ग में 204, पटपड़गंज में 274 दर्ज किया। वहीं, पंजाबी बाग में एक्यूआई 265, रोहिणी में 281, आरके पुरम में 298 और सिरीफोर्ट में 295 दर्ड किया गया। ये सभी आंकड़े शनिवार यानी 1 नवंबर सुबह 8 बजे रिकॉर्ड किए गए।
#WATCH | Delhi | The Air Quality Index (AQI) around ITO recorded at 270 in the 'Poor' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/71AVDbuy5D
— ANI (@ANI) November 1, 2025
इन जगहों पर 200 के नीचे एक्यूआई
सीपीसीबी के अनुसार, शनिवार सुबह दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 200 के नीचे दर्ज किया गया। दिल्ली के आया नगर में एक्यूआई 182, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर 188, डीटीयू पर 181 दर्ज हुई। वहीं, इहबास दिलशाद गार्डन में एक्यूआई 124 और लोधी गार्डन में 150 दर्ज किया गया।
शनिवार को वजीरपुर में सबसे ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया। यहां पर 328 एक्यूआई के साथ हवा बेहद खराब कैटेगरी में रही, जबकि बवाना में 301 एक्यूआई दर्ज किया गया।
सीपीसीबी के मुताबिक, 0-50 एक्यूआई को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 401-500 को गंभीर माना जाता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
