Delhi Pollution: दिल्ली में ग्रैप-3 हटते ही AQI 400 पार, नोएडा-गाजियाबाद में क्या हाल?

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से हालत खराब।
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 हटने के बाद प्रदूषण का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 384 दर्ज किया गया, जो 'गंभीर' कैटेगरी से थोड़ा कम है।
इससे पहले गुरुवार (27 नवंबर) की शाम 4 बजे एक्यूआई 377 दर्ज किया गया था, जो कि 'बहुत खराब' कैटेगरी में रहा था। गुरुवार को राजधानी के कई इलाकों में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिली। दिल्ली के आसमान में धुंध की मोटी परत छाई रही। दिल्ली के 13 पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशनों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया।
इन जगहों पर 400 पार एक्यूआई
सीपीसीबी के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली के अशोक नगर में एक्यूआई 417 दर्ज किया गया। इसके अलावा बवाना में एक्यूआई 413, चांदनी चौक में 408, जहांगीरपुरी में 420, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 401 और बुराड़ी क्रॉसिंग में 403 दर्ज हआ। ये सभी इलाके गंभीर एयर क्वालिटी की कैटेगरी में आते हैं।
#WATCH | Delhi | Visuals from the Akshardham area as a layer of toxic smog blankets the city. AQI (Air Quality Index) around the area is 408, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/PAwW2ZGeqF
— ANI (@ANI) November 28, 2025
वहीं, शुक्रवार सुबह दिल्ली के अक्षरधाम में एक्यूआई 408 दर्ज किया गया। इस पूरे इलाके में जहरीली धुंध की परत दिखाई दी। इसके अलावा आईटीओ में एक्यूआई 395, इंडिया गेट के आसपास 340, एम्स के आसपास 401 और आनंद विहार इलाके में 408 दर्ज किया गया।
#WATCH | Delhi | The area around India Gate and Kartavya Path is blanketed in a layer of toxic smog as the AQI in the area is 340 in the 'Very Poor' category, as claimed by the CPCB pic.twitter.com/mYbsBaqGG9
— ANI (@ANI) November 28, 2025
नोएडा-गाजियाबाद में क्या हाल?
दिल्ली के अलावा एनसीआर के शहरों में भी प्रदूषण से हालात बेहद खराब हैं। शुक्रवार को नोएडा में एक्यूआई 404 दर्ज किया गया, जो कि गंभीर कैटेगरी में आता है। वहीं ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 377 दर्ज हुआ। इसके अलावा गाजियाबाद में एक्यूआई 350 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब कैटेगरी में आते हैं। हरियाणा के गुरुग्राम में एक्यूआई 321 रहा, जबकि फरीदाबाद में 188 दर्ज किया गया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
